scriptये हैल्दी फूड्स बनाएंगे दिल काे मजबूत | Eating these healthy food is good for your heart | Patrika News

ये हैल्दी फूड्स बनाएंगे दिल काे मजबूत

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2019 03:05:40 pm

अनार रक्त में नाइट्रिक ऑक्साइड को बढ़ाता है जिससे धमनियों की सिकुड़न और ब्लड प्रेशर की तकलीफ दूर होती है

heart diet

ये हैल्दी फूड्स बनाएंगे दिल काे मजबूत

अभी तक यही माना जाता था कि हृदय रोग बुजुर्गों को होने वाली समस्या है। लेकिन अब ये तकलीफें युवाओं को भी होने लगी हैं। इसका प्रमुख कारण है- निष्क्रिय जीवनशैली और खानपान की गलत आदतें। हृदय रोग की शुरुआत बहुत पहले हो जाती है लेकिन इसके दुष्परिणाम उम्र बढ़ने पर दिखाई देते हैं।अगर हम चाहें ताे सही जीवन शैली अपनाकर आैर अच्छे खानपान से दिल के राेगाें से अपना बचाव कर सकते हैं। आइए जानते है दिल काे मजबूती देने वाले हैल्दी फूड्स के बारे में :-
खाएं ये हैल्दी फूड्स
अनार :
यह रक्त में नाइट्रिक ऑक्साइड को बढ़ाता है जिससे धमनियों की सिकुड़न और ब्लड प्रेशर की तकलीफ दूर होती है।

अलसी :
इसमें फाइबर और एल्कोलिक एसिड होता है जो ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल व ट्राइग्लिसराइड को नियंत्रित रखता है।
टमाटर :
इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बुरे कोलेस्ट्रॉल को घटाकर धमनियों की देखभाल करते हैं।

लहसुन :
हृदय के लिए सबसे बेहतर है लहसुन। यह संक्रमण व कैंसर से भी बचाता है। इसमें मौजूद एलीसिन तत्व कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाकर रक्त के थक्के बनने से रोकता है।
सेब :
इसमें पेक्टिन होता है जो कोलेस्ट्रॉल घटाता है और धमनियों को खोलने में मददगार है।

दालचीनी :
रोजाना एक चम्मच दालचीनी खाने से कोलेस्ट्रॉल स्तर घटता है।

सोया :
यह शरीर में वसा की मात्रा को कम कर कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाता है। 25 ग्राम सोया प्रोटीन रोजाना खा सकते हैं।
हरी सब्जियां :
इनमें पाए जाने वाले एंटीआक्सीडेंट्स, फाइबर, फोलेट व पोटेशियम तत्व कोलेस्ट्रॉल और रक्तमें मौजूद अमिनो एसिड का स्तर घटाते हैं।

फलियां :
फाइबर का प्रमुख स्रोत होने की वजह से ये सबसे ज्यादा कोलेस्ट्रॉल का स्तर घटाती हैं। हफ्ते में 5 बार फलियां जरूर खाएं।
हल्दी :
यह धमनियों में मौजूद फैटी एसिड को घटाती है।

अखरोट, काजू-बादाम :
हैल्दी सेचुरेटेड फैट्स का बेहतर स्रोत होते हैं ड्राई फू्रट्स। इनमें पाए जाने वाले विटामिन-ई, मैगनीशियम, कॉपर और फायटोकैमिकल्स हार्ट, जॉइंट्स और हृदय की सेहत का ध्यान रखते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो