script

लड़कियों में अनियमित पीरियड्स की समस्या के लिए फायदेमंद है सौंफ

locationजयपुरPublished: Jan 22, 2019 04:14:33 pm

सौंफ याददाशत बढ़ाती है, खांसी दूर करती है, नजर तेज करती है और कोलेस्ट्रोल लेवल कंट्रोल करती है। इनके अलावा सौंफ के कई फायदे हैं:

fennel-is-beneficial-for-the-problem-of-irregular-periods-in-girls

सौंफ याददाशत बढ़ाती है, खांसी दूर करती है, नजर तेज करती है और कोलेस्ट्रोल लेवल कंट्रोल करती है। इनके अलावा सौंफ के कई फायदे हैं:

सौंफ याददाशत बढ़ाती है, खांसी दूर करती है, नजर तेज करती है और कोलेस्ट्रोल लेवल कंट्रोल करती है। इनके अलावा सौंफ के कई फायदे हैं:

आंखों की रोशनी : मिश्री के साथ सौंफ खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।
पेटदर्द : पेटदर्द, गैस, अपच जैसी समस्याओं में भुनी हुई सौंफ खाने से राहत मिलती है।
पाचन : इसे खाने से लिवर ठीक रहता है और पाचन क्रिया मजबूत होती है।
खट्टी डकारें : एक गिलास पानी में सौंफ उबालकर मिश्री के साथ पीने से फायदा होता है और खट्टी डकारें नहीं आतीं।
सांस की बदबू : सौंफ खाने से सांसों से दुर्गंध की समस्या दूर होती है। दूध, गुलकंद और सौंफ लेने से कब्ज नहीं रहती।
त्वचा में चमक : रोजाना सुबह-शाम सौंफ खाने से त्वचा में चमक आती है और खून साफ होता है।

अनियमित पीरियड्स : महिलाओं में अनियमित पीरियड्स की समस्या के लिए सौंफ का सेवन फायदेमंद होता है। गुड़ के साथ सौंफ को चबाने से फायदा होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो