scriptसेहत हरी-भरी रखे हरा प्याज | Patrika News
डाइट फिटनेस

सेहत हरी-भरी रखे हरा प्याज

4 Photos
6 years ago
1/4

पत्तेदार हरा प्याज भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहतमंद बनाता है। बाजार मेेंं उपलब्ध हरे प्याज में न सिर्फ फाइबर और विटामिन्स पाए जाते हैं बल्कि इसमें मैंग्नीज, कॉपर, फॉस्फोरस, पोटेशियम जैसे मिनरल्स भी भरपूर होते हैं।

2/4

हरा प्याज एंटीइन्फ्लामेट्री गुणों से भरपूर होता है जिसे से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। इसमें मौजूद विटामिन-के व सी हड्डियों को मजबूत करते हैं।

3/4

हरे प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व कोशिकाओं की क्षति को कम करता है, कोलेस्ट्रॉल घटाता है और बीपी भी कंट्रोल में रखता है।

4/4

यह विटामिन-सी का अच्छा स्त्रोत है जो एंटीबैक्टीरियल व एंटीवायरल होता है जो सर्दी जुकाम से बचाव करने में भी सक्षम है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.