scriptरक्त शोधन, पेट पाचन की समस्याओं, माइग्रेन के लिए फायदेमंद है अमरूद | guava is beneficial for migraine, Blood purification and stomach | Patrika News

रक्त शोधन, पेट पाचन की समस्याओं, माइग्रेन के लिए फायदेमंद है अमरूद

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2019 02:41:03 pm

अमरुद के पत्तों को पानी में उबालकर पत्ते अलग कर लें और इस पानी को ठंडा करके इसमें फिटकरी मिला लें, इससे कुल्ला करने पर दांतों का दर्द कम होता है।

guava-is-beneficial-for-migraine-blood-purification-and-stomach

अमरुद के पत्तों को पानी में उबालकर पत्ते अलग कर लें और इस पानी को ठंडा करके इसमें फिटकरी मिला लें, इससे कुल्ला करने पर दांतों का दर्द कम होता है।

सर्दियों के मौसम में अमरूद सेवन करना फायदेमंद होता है, अमरूद को तमाम गुणों का खजाना माना जाता है। इसे खाने से रक्त में शुुगर का स्तर कम होता है। अमरूद का अर्क रोजाना सुबह-शाम लेने से पाचन संबंधी विकार दूर होते हैं। भोजन के साथ अमरूद की चटनी और भोजन के बाद इसका मुरब्बा तीन महीने तक खाने से हृदय रोग में लाभ होता है। इससे रक्त संबंधी विकार दूर होते हैं। ये रक्त को साफ करता जिससे त्वचा से संबंधित बीमारियां नहीं होतीं।

अमरुद के पत्तों को पानी में उबालकर पत्ते अलग कर लें और इस पानी को ठंडा करके इसमें फिटकरी मिला लें, इससे कुल्ला करने पर दांतों का दर्द कम होता है।

अमरूद को पत्थर पर घिसकर इस पेस्ट को एक सप्ताह तक माथे पर लगाने से माइग्रेन में लाभ होता है। प्रयोग सुबह करें।
अमरूद के ताजे पत्तों का रस 10 ग्राम और पिसी मिश्री 10 ग्राम मिलाकर 21 दिन तक सुबह खाली पेट लेने से भूख खुलकर लगती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो