script

रोजाना 4 कप काफी बुजुर्गों के दिल के लिए फायदेमंद

Published: Jun 23, 2018 02:18:55 pm

बुजुर्गों का रोजाना चार कप काफी पीना एक स्वस्थ आदत बन सकती है।

Coffee

बुजुर्गों का रोजाना चार कप काफी पीना एक स्वस्थ आदत बन सकती है। काफी दिल की कोशिकाओं के कार्य करने की क्षमता को बढ़ा सकती है, साथ ही यह दिल के दौरे से बचाने में कारगर हो सकती है। ऐसा शोधकर्ताओं का कहना है। चूहों पर किए गए शोध से पता चलता है कि काफी माइटोकांड्रिया में एक नियमन प्रोटीन की गतिविधि को बढ़ावा देती है। इस तरह यह दिल से जुड़ी कोशिकाओं को नुकसान होने से बचाती है और उनकी काम करने की क्षमता बढ़ाती है। माइटोकांड्रिया को कोशिका का पॉवरहाउस कहते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो