scriptडिहाइड्रेशन से बचाता है गुलकंद, जानिए और फायदे | Health benefits of Gulkand | Patrika News

डिहाइड्रेशन से बचाता है गुलकंद, जानिए और फायदे

Published: Jun 02, 2015 12:13:00 pm

यदि भोजन करने के बाद गुलकंद खाया जाए तो यह दिमाग के लिए
लाभदायक होता है

gulkand

gulkand

यूं तो गुलकंद पूरे सालभर प्रयोग किया जा सकता है लेकिन गर्मियों में यह शरीर के लिए कवच का काम करता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-

1. गुलकंद के प्रयोग से कब्ज का नाश होता है, डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं रहती और जलन जैसी तकलीफों में आराम मिलता है।
2. गर्मी से आंखों में जलन व लालिमा, पेशाब में कमी, रूकावट या पीलापन, अधिक पसीना आना, त्वचा में खुजली या रंग फीका पड़ने जैसी परेशानियों में गुलकंद का इस्तेमाल लाभकारी होता है।
3. गुलकंद से गर्भाशय, आमाशय, मूत्राशय और मलाशय की बढ़ी हुई गर्मी दूर होती है।
4. यह दिमाग और आमाशय की शक्ति को बढ़ाता है। यदि भोजन करने के बाद गुलकंद खाया जाए तो यह दिमाग के लिए लाभदायक होता है।
5. प्रतिदिन 10-15 ग्राम गुलकंद सुबह और शाम दूध के साथ खाने से नकसीर का पुराने से पुराना रोग भी ठीक हो जाता है।
6. उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) से पीडित रोगी को प्रतिदिन 25-30 ग्राम गुलकंद खाने से कब्ज की समस्या नहीं रहती।
7. गुलकंद रक्त विकार दूर करता है।
8. सुबह और शाम इसे खाने से अधिक पसीने व शरीर से बदबू आने की समस्या दूर होती है। पेट साफ रहता है, भूख बढ़ती है और शरीर में ताकत आती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो