डाइट फिटनेस

Iron Rich Food: आयरन की कमी को करना है दूर तो डाइट में शामिल कर सकते हैं इन फूड्स को

Iron Rich Food: शरीर में खून की कमी के कारण बहुत सारी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इसलिए आपको अपने डाइट में फोकस करने कि जरूरत होती है। ताकि एनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सके।

नई दिल्लीSep 10, 2021 / 10:28 am

Neelam Chouhan

Iron Rich Food

नई दिल्ली। Iron Rich Food: शरीर को यदि फिट और स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आयरन का सेवन बहुत जरूरी होता है। इसलिए अपनी रोजाना कि डाइट में ऐसे फूड्स का सेवन जरूर करना चाहिए जिनमें प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता हो। शरीर में खून कि कमी बहुत सारी दिक्कतें खड़ी कर देती है जैसे कि शरीर में कमजोरी आ जाना, सही से नींद का न आना, सोने में कठनाई महसूस करना, बदन दर्द करना, चक्कर आना आदि। इसलिए नियमित रूप से ऐसे फूड्स को जरूर खाएं जिनमें आयरन हो। आयरन बॉडी में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है, और हीमोग्लोबिन पूरे शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई करता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिनके सेवन से खून कि कमी को पूरा किया जा सकता है।
पालक
पालक में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है। यदि आप कमजोर हैं, खून कि कमी है या हीमोग्लोबिन की कमी है तो रोजाना अपनी डाइट में पालक का सेवन कर सकते हैं। पालक में अनेकों महत्वपूर्ण तत्त्व पाए जाते हैं जैसे कि कैल्शियम, खनिज, प्रोटीन,क्लोरीन, फॉस्फोरस आदि। इसके साथ ही पालक में पानी भी अच्छी मात्रा में पाया जा है जो बॉडी को हाइड्रेट रखता है। खून की कमी को दूर करने के साथ पालक शरीर से बीमारियों को भी दूर कर देता है।
आंवला
आंवले में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। इसी के साथ आंवला आयरन से भी भरपूर होता है। आवलें का सेवन खून की कमी को दूर करने के साथ-साथ, आंखों कि रोशनी को तेज रखने में और बालों के ग्रोथ के लिए भी कियाजाता है। आप आवलें को कई प्रकार से सेवन में ला सकते हैं जैसे कि इसका मुरब्बा, चटनी, सलाद आदि।
Iron Rich Food: आयरन की कमी को करना है दूर तो डाइट में शामिल कर सकते हैं इन फूड्स को
चुकंदर
चुकंदर आयरन का एक सबसे अच्छा सोर्स होता है। यदि आपके शरीर में खून की कमी है तो चुकंदर का सेवन कर सकते हैं आप कई प्रकार से चुकंदर को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जैसे कि सूप, सलाद या सब्जी किसी भी रूप में ये फायदेमंद होता है। चुकंदर आयरन की कमी को पूरा करता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।
यह भी पढ़ें: जानिए चुकंदर से होने वाले बेहतरीन फायदों के बारे में

Iron Rich Food: आयरन की कमी को करना है दूर तो डाइट में शामिल कर सकते हैं इन फूड्स को
अंडा
अंडा सेहत के लिए अनेक प्रकार से फायदेमंद होता है। अंडे में प्रचुर मात्रा में विटामिन, कैल्शियम, आयरन पाया जाता है। अंडे का सेवन आयरन की कमी की भी पूर्ती कर देता है। इसलिए रोजाना अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
Iron Rich Food: आयरन की कमी को करना है दूर तो डाइट में शामिल कर सकते हैं इन फूड्स को
अनार
अनार खाने में भी स्वादिष्ट होता है और ये आयरन की कमी को भी दूर कर देता है। अनार का सेवन एनीमिया को भी दूर कर देता है।

यह भी पढ़ें: जानिए अनार के बेहतरीन फायदों के बारे में

Home / Health / Diet Fitness / Iron Rich Food: आयरन की कमी को करना है दूर तो डाइट में शामिल कर सकते हैं इन फूड्स को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.