script

जंक फूड पड़ सकता है याद्दाश्त पर भारी

locationजयपुरPublished: Apr 22, 2019 11:52:19 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

अध्ययन के मुताबिक जंक फूड के इस्तेमाल से दिमाग की संज्ञानात्मक क्षमता प्रभावित होती है। इससे न सिर्फ निर्णय लेने बल्कि किसी बात को याद रखने में भी मुश्किल आ सकती है।

junk food

junk food

जंक फूड शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं
इस बात से तो सब वाकिफ हैं कि जंक फूड शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने हाल ही एक अध्ययन के बाद यह खुलासा किया है कि जंक फूड के सेवन से मस्तिष्क की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ रहा है। अध्ययन के मुताबिक जंक फूड के इस्तेमाल से दिमाग की संज्ञानात्मक क्षमता प्रभावित होती है। इससे न सिर्फ निर्णय लेने बल्कि किसी बात को याद रखने में भी मुश्किल आ सकती है।
डेली का नाश्ता बच्चों को रखेगा मधुमेह से दूर
हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है कि नियमित तौर पर स्वस्थ नाश्ता करने वाले बच्चों में टाइप-2 मधुमेह होने का जोखिम कम हो सकता है। ब्रिटेन के सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में मुख्य शोधकर्ता एंजेला दोनिन के अनुसार नियमित तौर पर नाश्ता और खासकर उसमें उच्च फाइबर युक्त अनाज बच्चों में टाइप-2 मधुमेह के प्रारंभिक जोखिम से सुरक्षा प्रदान करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो