scriptवसंत ऋतु में रखेंगे ये सावधानी तो बीमार होने से बचेंगे | Keep this caution in the spring and avoid getting sick | Patrika News

वसंत ऋतु में रखेंगे ये सावधानी तो बीमार होने से बचेंगे

locationजयपुरPublished: Feb 20, 2019 08:46:39 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

वसंत ऋतु में कफ की अधिकता जठराग्नि को मंद कर देती है। इसीलिए भुने चने, कच्ची हल्दी, मूली, अदरक, पुराने जौ-गेहूं, साबुत मूंग से निर्मित दलिया व आटा खाने की सलाह देते हैं।

diet

वसंत ऋतु में रखेंगे ये सावधानी तो बीमार होने से बचेंगे

वसंत शीत से ग्रीष्म ऋतु के बीच का समय होता है। इस समय दोनों ऋतुओं का थोड़ा-थोड़ा असर होता है। कफ की समस्या अधिक होती है। खानपान में संयम जरूरी है। जठराग्रि कमजोर होने से पाचन सही नहीं रहता है।

नियमित ये काम करें

सावधानी भी जरूरी

– डॉ. हेतल एच. दवे, आयुर्वेद विशेषज्ञ, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो