scriptआम की पत्तियों से घटेगा कोलेस्ट्रॉल | Patrika News
डाइट फिटनेस

आम की पत्तियों से घटेगा कोलेस्ट्रॉल

4 Photos
6 years ago
1/4

आम के पत्तों में फाइबर, पेक्टिन और विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है जो आपके कोलेस्ट्रॉल खासतौर पर एलडीएल या हानिकारक स्तर को घटाता है।

2/4

इसके लिए हल्के हरे रंग के छोटे आकार के आम के पत्तों को तोडक़र धोएं। इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर चबाएं।

3/4

इन पत्तों का प्रयोग सुबह के समय खाली पेट ही करें। इसके अलावा पत्तोंं को धोकर धूप में सुखाएं और पाउडर बना लें।

4/4

इसकी एक चम्मच मात्रा लें और एक गिलास पानी में मिलाकर पी लें। रोजाना ऐसा करने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.