scriptदिल-दिमाग को पोषण देता खरबूजा | Patrika News
डाइट फिटनेस

दिल-दिमाग को पोषण देता खरबूजा

4 Photos
6 years ago
1/4

शरीर को ठंडा करने के साथ-साथ हृदय व दिमाग को पोषण देने में मददगार खरबूजा और इसके बीज दोनों गर्मियों में सेहतमंद बनाते हैं।

2/4

100 ग्राम खरबूजा खाने से शरीर को ३४ कैलोरी ऊर्जा मिलती है। इसमें ९० प्रतिशत पानी, ९ फीसदी कार्बोहाइड्रेट और एक प्रतिशत प्रोटीन व फैट होता है। यह विटामिन-ए, सी व एंटीऑक्सीडेंट्स का बेहतर स्त्रोत है। यह विटामिन-बी, बीटा-कैरोटीन, फोलिक एसिड, पोटेशियम, मिनरल्स आदि से भी युक्त है।

3/4

इसमें सोडियम, फैट, कोलेस्ट्रॉल व कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है जिससे चर्बी घटती है। एक दिन में २००-४०० ग्राम खरबूजा खाया जा सकता है।

4/4

दोपहर के समय में भोजन से आधा घंटे पहले या बाद में खाना सही रहता है। वर्ना इससे गैस्ट्रिक परेशानियां हो सकती हैं।हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज न खाएं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.