scriptमूंगफली, चना कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप घटाने में मददगार | peanut, chickpea help in controlling cholesterol and blood pressure | Patrika News

मूंगफली, चना कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप घटाने में मददगार

Published: Jun 06, 2018 02:19:54 pm

आहार में मूंगफली, चना, सेब और पादप स्टेरॉल की थोड़ी मात्रा लेने से कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है और रक्तचाप में सुधार होता है।

Peanut

आहार में मूंगफली, चना, सेब और पादप स्टेरॉल की थोड़ी मात्रा लेने से कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है और रक्तचाप में सुधार होता है। इस तरह का आहार ‘पोर्टफोलियो डाइट’ पर आधारित है, जो पादप आधारित आहार पैटर्न है, जिसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले चार खाद्य पदार्थ होते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो