scriptऊर्जा बढ़ाकर शारीरिक कमजोरी दूर करता है अनार, जानें इसके फायदे | Pomegranate removes physical weakness | Patrika News

ऊर्जा बढ़ाकर शारीरिक कमजोरी दूर करता है अनार, जानें इसके फायदे

locationजयपुरPublished: May 20, 2019 05:23:04 pm

एक अनार से 234 कैलोरी ऊर्जा मिलती है।

pomegranate-removes-physical-weakness

एक अनार से 234 कैलोरी ऊर्जा मिलती है।

अनार ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने के साथ हृदय की बीमारियां और कैंसर का खतरा भी कम करता है। इसके अलावा अनार खाने से कई अन्य फायदे भी होते हैं।

न्यूट्रीशन इंडेक्स –
एक अनार से 234 कैलोरी ऊर्जा मिलती है। अनार में कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन, विटामिन-बी व सी के साथ आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम और मैगनीशियम की भरपूर मात्रा होती है।

डाइटिंग कर रहे हैं तो…
यह वजन घटाने के साथ कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम करता है। यह डाइटिंग के दौरान होने वाली कमजोरी को दूर कर ऊर्जा प्रदान करता है।

जूस पीना ज्यादा बेहतर –
अनार के दाने खाने की जगह इसका जूस पीएं। यह रक्तवाहिकाओं में पहुंचकर तुरंत शरीर को ऊर्जा देता है।

बेस्ट टाइम –
सुबह खाली पेट अनार का जूस या दाने ले सकते हैं। इसे खाना खाने के एक घंटे पहले या बाद में लें।

इनके लिए मनाही –
खांसी, कब्ज और एलर्जी के मरीज इसे बिना चिकित्सक की सलाह के न लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो