डाइट फिटनेस

प्रोटीन डाइट से कर सकते हैं बचाव

4 Photos
Published: October 01, 2018 12:20:48 am
1/4

शरीर में लिवर सर्वाधिक काम करता है। हेपेटाइटिस इसी अंग को नुकसान पहुंचाता है।

2/4

नई दिल्ली स्थित एक्शन इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड डिजेस्टीव डिसेंसेस के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. जी. एस. लांबा के अनुसार इससे बचने के लिए रोग प्रतिरोधी तंत्र को मजबूत रखना जरूरीहै।

3/4

इसके लिए प्रोटीन व विटामिनयुक्त चीजें जैसे दालें, सोयाबीन, दूध व दूध से निर्मित पदार्थ, हरी सब्जियां, फल व सूखे मेवे आदि को डाइट में शामिल करें।

4/4

शाकाहारी भोजन लें व मटर, मैदा, डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ, पेस्ट्री, चॉकलेट, कोल्डड्रिंक आदि से परहेज करें व नियमित व्यायाम करें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.