scriptटोमेटो सूप देता है एनर्जी, बनाता फिट | Tomato soup gives energy, makes fit | Patrika News

टोमेटो सूप देता है एनर्जी, बनाता फिट

locationजयपुरPublished: May 04, 2019 01:00:10 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

टमाटर का सूप पीने से पाचनतंत्र स्वस्थ रहता है। यह शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालकर पाचन शक्ति को बढ़ाता है।

Tomato soup

Tomato soup

पाचनतंत्र मजबूत बनाता
नियमित रूप से टमाटर का सूप पीने से पाचनतंत्र स्वस्थ रहता है। यह शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालकर पाचन शक्ति को बढ़ाता है। साथ ही अपच, कब्ज और दस्त में भी आराम मिलता है।
कैंसर से लड़ेगा
इसमें मौजूद लाइकोपीन और कैरोटिनॉयड एंटीऑक्सीडेंट कैंसर कोशिकाओं को रोकने में मदद करते हैं। इसका नियमित प्रयोग प्रोस्टेट, ब्रेस्ट, फेफड़ों, गले, मुंह के कैंसर के जोखिम को कम करता है।
दिल को रखे सेहतमंद
लाइकोपीन सीरम लिपिड ऑक्सीकरण को रोकता है, इससे उच्च रक्तचाप का खतरा कम हो जाता है। साथ ही रक्त में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल व ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर कम करता है और अटैक का खतरा कम होता है।
हड्डियां होंगी मजबूत
टमाटर सूप में मौजूद विटामिन ए, सी और कैल्शियम हड्डियों के ऊत्तकों की मरम्मत करने के साथ हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं। नियमित सूप लेने से बोन हेमरेज होने की आशंका कम हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो