scriptतुलसी से सांप का जहर और शारीरिक कमजोरी होती है दूर, जानिए ऐसे ही 9 फायदे | Tulsi Ke Fayde in Hindi | Patrika News
डाइट फिटनेस

तुलसी से सांप का जहर और शारीरिक कमजोरी होती है दूर, जानिए ऐसे ही 9 फायदे

तुलसी केवल धार्मिक कर्म-कांडों में ही काम नहीं आती वरन कई समस्याओं को चुटकी बजाते ही दूर कर सकती है

Sep 10, 2016 / 11:07 am

सुनील शर्मा

religious and ayurvdic plant tulasi, jabalpur news

tulsi

कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता, उस घर में भगवान भी रहना पसंद नहीं करते। भारत में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र मान कर अत्यधिक सम्मान दिया जाता है। लेकिन तुलसी केवल धार्मिक कर्म-कांडों में ही काम नहीं आती वरन कई समस्याओं को चुटकी बजाते ही दूर कर सकती है। आइए जानते हैं तुलसी के ऐसे ही कुछ फायदे…

(1) सर्दी की बीमारियों में है रामबाण
अगर आपको सर्दी में जुकाम, बुखार या सर्दी लग गई है तो मिश्री, काली मिर्च, तुलसी के पत्तों को पानी में अच्छी तरह से पकाकर उसका काढ़ा बनाकर पीलें। तुरंत आराम आ जाएगा।

(2) चोट लग जाने पर
अगर आपको कहीं चोट लग गई हो तो तुलसी के पत्ते को फिटकरी में मिलाकर घाव पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाती है।

(3) श्वांस संबंधी रोग
जिन लोगों को श्वांस संबंधी कोई बीमारी है, उन्हें दूध में तुलसी उबालकर पीने से तुरंत राहत मिलती है। तुलसी का दूध इस स्थिति में बहुत आराम देता है।

(4) स्ट्रेस तथा टेंशन में
तुलसी के पत्तों को उबालकर बनाई गई चाय से स्ट्रेस तुरंत दूर होती है और शरीर की थकान में भी आराम आता है।



(5) किडनी में स्टोन
अगर किसी व्यक्ति की किड़नी में स्टोन (पथरी) की समस्या है तो उसे तुलसी मिश्रित दूध पीना चाहिए। इससे किडनी में पथरी अपने आप गल कर बाहर आ जाती है।

(6) माइग्रेन तथा लंबे समय से चल रहे सिरदर्द के लिए
दूध में तुलसी उबालकर पीने से लंबे समय से चला आ रहा सिरदर्द तथा माइग्रेन की समस्या भी बिल्कुल ठीक हो जाती है।

(7) मुंह तथा सांस की बदबू दूर करने के लिए
अगर मुंह या सांस में बदबू आ रही है तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें। इससे बदबू तुरंत दूर हो जाती है।

(8) शारीरिक दुर्बलता तथा नपुंसकता के लिए
तुलसी पुरुषों की शारीरिक दुर्बलता तथा नुपंसकता भी दूर करती है। तुलसी के बीजों का नियमित इस्तेमाल इन दोनों बीमारियों को दूर कर देता है।

(9) सांप के काटे का इलाज है तुलसी
अगर किसी को सांप ने काट लिया है, तो पीड़ित व्यक्ति को तुरंत तुलसी खिलानी चाहिए। ऐसा करने से उसकी जान बच सकती है। इसके साथ ही जिस स्थान पर सांप ने काटा हो, उस पर तुलसी की जड़ को मक्खन या घी में घिसकर लेप कर देना चाहिए। जैसे-जैसे ज़हर खिंचता चला जाता है, इस लेप का रंग सफ़ेद से काला हो जाता है और आदमी की जान बच जाती है।

तुलसी के सेवन में रखें ये सावधानी
तुलसी के पत्तों में पारा (मरकरी) होता है। इसलिए इसे कभी भी दांतों से चबाकर नहीं खाया जाता, अन्यथा सारे दांत कुछ ही महीनों में खराब होकर टूट जाएंगे। साथ ही इसकी तासीर भी गर्म होती है। अतः गर्म प्रवृत्ति वाले लोगों को भी तुलसी का सेवन संभल कर ही करना चाहिए।

Home / Health / Diet Fitness / तुलसी से सांप का जहर और शारीरिक कमजोरी होती है दूर, जानिए ऐसे ही 9 फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो