scriptवाहन में भरकर ले जाए जा रहे थे 14 मवेशी, पुलिस को देखकर चालक हुआ फरार | 14 cattle were being transported in the vehicle | Patrika News

वाहन में भरकर ले जाए जा रहे थे 14 मवेशी, पुलिस को देखकर चालक हुआ फरार

locationडिंडोरीPublished: Apr 20, 2019 11:02:25 am

Submitted by:

amaresh singh

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की कर रही तलाश

14 cattle were being transported in the vehicle

वाहन में भरकर ले जाए जा रहे थे 14 मवेशी, पुलिस को देखकर चालक हुआ फरार

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत नेवसा के नजदीक शुक्रवार अल सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर के मिनी ट्रक में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी वर्षा पटेल, आरक्षक नितेश दुबे, माखन धुवे, दिनेष रजक बताये ठिकाने के लिये रवाना हुये और शाहपुर पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वाहन चालक वाहन सहित फरार होने की फिराक में था लेकिन सफल नही हुआ और वाहन नेवसा सारसताल मार्ग में वाहन को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अमले ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में 14 नग मवेशी ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुये थे जिनमें तीन नग पडा, 10 नग भैंस व एक नग पडिय़ा थे जो भूख एवं प्यास से परेशान व घायल अवस्था में रस्सियों से बंधे हुये थे। पुलिस ने गवाहों के समक्ष ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 1636 व उक्त मवेषी कीमत लगभग 6 लाख 86 हजार रूपये बरामद करते हुये मवेशियों को बासी देवरी कंाजी हाउस के संचालक प्रेमदास पिता गेंदू दास के सुपूर्द करते हुये मिनी ट्रक को लाकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया एवं फरार चालक व वाहन मालिक के खिलाफ पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की 11(1), मप्र कृषक परिरक्षण अधिनियम 4, 6(क), 7, 10 व मोटर अधिनियम 1988 की धारा 81, 177 के तहत मामला दर्ज करते हुये आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो