scriptचयनित 50 टीम के 150 विद्यार्थी प्रतियोगिता में हुए शामिल | 150 students from selected 50 teams participated in the competition | Patrika News
डिंडोरी

चयनित 50 टीम के 150 विद्यार्थी प्रतियोगिता में हुए शामिल

जैव विविधता क्विज 2019 का सफल आयोजन, जागरूकता का अभिनव प्रयासप्रथम स्थान प्राप्त टीम का राज्य स्तर के लिए चयन

डिंडोरीOct 19, 2019 / 09:59 pm

Rajkumar yadav

150 students from selected 50 teams participated in the competition

150 students from selected 50 teams participated in the competition

डिंडोरी. मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों शिक्षकों एवं लोगों में जैव विविधता के महत्व पर्यावरण संतुलन की आवश्यक्ता को समझाने पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से विद्यालयीन बच्चों को जैव विविधता क्विज 2019 प्रतियोगिता नहीं एक उत्सव की थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कक्षा 9 से 12 के 50 विद्यालय का पहले आओ पहले पाओ की योजना अंतर्गत पंजीयन किए गए। जिन्हें उन्मुखीकरण किया गया एवं सभी 50 विद्यालय के 150 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय क्विज हेतु प्रभारी शिक्षकों के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी को आमंत्रित किया गया। जिसमें 10 बजे से लिखित परीक्षा का प्रथम चरण हुआ व तत्काल परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें सात टीम उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, हाई स्कूल कुकर्रामठ, मॉडल स्कूल डिंडोरी, उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय बिछिया, शहपुरा, मॉडल स्कूल करंजिया, कन्या शिक्षा परिसर डिंडोरी उच्चतर माध्य विद्यालय कठौतिया का चयन हुआ। लंच पश्चात प्रथम चरण में चयनित सात टीमों के प्रतिभागियों को द्वितीय चरण में बड़े ही रोचक ढंग से जैव विविधता बोर्ड भोपाल द्वारा प्रशिक्षित कुशल क्विज मास्टर शशि भूषण बघेल एवं सहायक क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू द्वारा ज्ञानवर्धक आकर्षक ऑडियो वीडियो विजुअल सात साउंड झटपट बोल, सोच समझकर बोल, पहचान मैं कौन हूं दे दना दन, अब बताओ तो जाने, पारखी नजर एवं बोलो बोलो मैं हूं कौन की आकर्षक प्रस्तुति करते हुए कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आकर्षक ज्ञानवर्धक क्विज संपन्न कराया एवं जैव विविधता एवं प्रश्न उत्तर से संबंधित आवश्यक जानकारी भी समय-समय पर दी गई। जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के होनहार छात्र लोमन परस्ते, आयुष चौकस,े हेमंत गौतम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें डीएफओ मधु वी राज के द्वारा 3000 रुपए का चेक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान पर शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी से हर्षित यादव, माधवी मरावी, रागिनी यादव की टीम रही जिन्हें 2100 रुपए प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया एवं तृतीय स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठोतिया के विद्यार्थी भीमेश्वर साहू, टिकेश्वर साहू, संगीता यादव रहे जिन्हें 1500 रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया गया। जैव विविधता की जानकारी स्कोर जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से क्विज में दर्शक दीर्घा द्वारा दिए गए सही जवाब पर दर्शकों को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। क्विज मास्टर शशि भूषण बघेल द्वारा बताया गया कि जिले में प्रथम स्थान प्राप्त उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी की टीम को राज्य स्तर क्विज 13 नवंबर भोपाल हेतु चयनित किया गया। वहां पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमश: 30000, 21000 एवं 1500 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में डीएफओ मधु वी राज, डीईओ राघवेंद्र मिश्रा, महेंद्र सिंह उईके एसडीओ, प्राचार्य सी बी उरैती, क्विज मास्टर शशि भूषण बघेल, अश्वनी कुमार साहू, गिरवर तेकाम, पारधी शुक्ला, लतिका डेनियल, नीतू रघुवंशी, उपासना चौबे, आशीष पांडे, महेश कुशवाहा रेंजर एवं प्रतियोगिता में शामिल समस्त विद्यालय के विद्यार्थी एवं प्रभारी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Home / Dindori / चयनित 50 टीम के 150 विद्यार्थी प्रतियोगिता में हुए शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो