20 दिन से खराब है नए फिल्टर प्लांट की मशीन
डिंडोरी
Published: July 21, 2022 01:39:52 pm
डिंडोरी. कहने को तो डिंडोरी नगर परिषद ने लगभग 10 करोड़ की लागत से पेयजल योजनांतर्गत जल शोधन संयंत्र तैयार किया गया है। सूचारू रूप से अब तक जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थिति यह है कि पिछले 20 दिनों से नगर में पानी की सप्लाई पुराने फि़ल्टर प्लांट से की जा रही है। दरासल करोड़ो की लागत से बने फिल्टर प्लान्ट की तकरीबन 3.50 लाख रुपये की मोटर पिछले 20 दिन से बंद पड़ी है। जिसे सुधारने के लिए पहले नागपुर भेजा गया। जहां से पांच-छह दिन बाद मशीन वापस नहीं आई तो यहां से दो कर्मचारियों को मशीन लेने भेजा गया। इसके बावजूद संबंधित इंजीनियर ने मशीन देने से इन्कार कर दिया। ऐसी स्थिति में दोनों ही नप कर्मियों को वहां की स्थानीय पुलिस का सहारा लेना पड़ा। किसी प्रकार वहां से मशीन आई तो उसे जबलपुर नप डिंडोरी के अधिकृत ठेकेदार के पास भेज दिया गया। अभी तक मशीन नहीं बन पाई है और उसे बनने में अभी और भी समय लग जाएगा।
पुराने फिल्टर प्लांट से बुझ रही प्यास
फि़ल्टर प्लांट का मुआयना करने के बाद यह तस्वीर भी साफ हुई कि पुराने फि़ल्टर प्लांट का उद्घाटन 18 जुलाई 1998 को किया गया था। जो कि आज भी नगरवासियों को बराबर सेवा दे रहा है। नवीन फि़ल्टर प्लांट की मुख्य मोटर 20 दिन से बाधित है, ऐसी स्थिति से निपटने पहले -पहल पुराने फि़ल्टर प्लांट में नर्मदा से सीधे पानी लिया जाता है, फिर पुराने फिल्टर प्लांट से नवीन प्लांट में ट्रांसफर किया जाता है। तब कहीं जाकर नगर में पानी की सप्लाई की जाती है।
20 दिन से समय पर नहीं आ रहा पानी
वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद रीतेश जैन ने बताया कि उनके वार्ड सहित अन्य दो वार्डों में पिछले 20 दिनों से पानी की सप्लाई समय पर नहीं हो रही है। जबकि पुराने फिल्टर प्लांट से ही प्राय: उनके आसपास के वार्डों में पानी की सप्लाई नियमित की जाती रही है। लेकिन अब समय पर पानी न पहुच पाने से वार्डवासियों में रोष की स्थिति बनी हुई है। वह दिन में चार बार शिकायत लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं। बताया कि वह बुधवार को भी जिम्मेदारों से इस मसले को लेकर रूबरू हुए थे, लेकिन विकल्प न होने से वह पशोपेश में हैं, समस्या बनी है जिसे शीघ्र ही दुरुस्त किया जाना चाहिए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें