डिंडोरी

युवक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

विद्युत मण्डल की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया

डिंडोरीApr 25, 2018 / 05:21 pm

shivmangal singh

अमरपुर. जनपद पंचायत मुख्यालय में विद्युत मण्डल की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि किसी तरह की बड़ी हानि नहीं हुई। अमरपुर में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर में ट्रेक्टर ट्राली में रखे भूसे में अचानक आग लग गई। दरअसल यहां पर विद्युत पोल में लगे वायर की उंचाई काफी कम है और आपस में तारों के टकराने से स्पार्किंग होती रहती है। स्थानीय लोगों ने कई बार विद्युत विभाग के अमले से इस संबंध में शिकायत करते हुये किसी बड़े हादसे की आशंका जताई थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे बाजार से ट्रेक्टर ट्राली गुजर रही थी। इसी दौरान चिंगारी ट्राली में गिरी और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। जिसके बाद पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गया। वाहन चालक घबरा गया तभी स्थानीय युवक राजेश सोनी द्वारा साहस का परिचय देते हुये ट्रेक्टर ट्राली को बाजार से बाहर निकाला और स्थानीय मस्जिद में लगे नलकूप की मोटर चलाकर आग पर काबू पाया। ट्राली में रखे गेहूं को भी सुरक्षित बचा लिया गया। आग बुझाने में शकील अहमद, मोहम्मद नबी, सतेंन्द् ठाकुर, इत्तू खान आदि लोगों का सक्रिय सहयोग रहा।
———————
आग से झुलसा युवक अस्पताल में भर्ती
डिंडोरी. करजिया थाना क्षेत्र के तरेरा में सोमवार की शाम लगभग चार बजे भजिया बना रहा युवक आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करजिया में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जहां उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक मनोज साहू पिता भूपत साहू लकड़ी वाले चूल्हे के ऊपर कढ़ाई में भजिया तल रहा था, इसी दौरान कढ़ाई पलट गई और आग भभकने से वह उसकी चपेट में आ गया। इस दौरान घर मे मौजूद पत्नी घर में साफ -सफाई के बाद कचरा फेंकने बाहर गई हुई थी, जब वह घर के भीतर आई तो पति को गंभीर रूप से झुलसा देखी और रोने लगी। पड़ोसियों ने उसकी चीख पुकार सुन पहुंचे और 108 की मदद से मनोज को स्वास्थ्य केंद्र करजिया में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद देर रात जिला चिकित्सालय में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.