scriptखेत में फैले करंट में फसे पुत्र को बचाने गया पिता, दोनों की हुई मौत | Patrika News
डिंडोरी

खेत में फैले करंट में फसे पुत्र को बचाने गया पिता, दोनों की हुई मौत

खेत में टूटकर गिरी थी चालू बिजली की लाइनडिंडौरी. करंजिया थाना के गोपालपुर चौकी अंतर्गत वन ग्राम खारीडीह के दुरबारी टोला में सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे करंटी की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम पुलिस ने मौके पर पहुंची […]

डिंडोरीSep 10, 2024 / 11:11 am

Prateek Kohre

खेत में टूटकर गिरी थी चालू बिजली की लाइन
डिंडौरी. करंजिया थाना के गोपालपुर चौकी अंतर्गत वन ग्राम खारीडीह के दुरबारी टोला में सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे करंटी की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक मृतक ने दूसरे पड़ोसी के घर से बिजली की तार आई थी। दोनों घरों के बीच खेत भी है। सोमवार की दोपहर बिजली की तार टूट कर खेत मेे गिर गई थी जिसको जोडऩे पुत्र बेगुराम पिता छत्तर गोंड 28 खेत पहुंचा और करंट की चपेट में आ गया। पुत्र को बचाने के चक्कर में पिता छत्तर गोंडू 60 वर्ष वहां पहुंचा और करंट की चपेट में आ गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोपालपुर चौकी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
डेम में नहाने गए छह वर्षीय बालक की डूबने से मौत
समनापुर थाना अंतर्गत झांकी के नजदीक बने स्टाप डेम में नहाने के दौरान डूबने से एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 4 बजे शिवांशु मरावी पिता दानसिंह मरावी अपने छोटे भाई के साथ अंडई और झांकी के बीच खस्सी नदी में बने स्टाप डेम में नहाने गया था तभी शिवांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तब छोटा भाई दौड़ते हुए घर आकर परिजनों से बताया लेकिन परिजन मौके में पहुंचते तब तक शिवांशु की गहने पानी में लगा गया था। घटना की जानकारी लगने के बाद गांव के लोग भी मौके पर पहुंच और बालक के शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भालू के हमले में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत
वन परिक्षेत्र करंजिया के वनग्राम चैरादादार के नजदीक जंगल में मवेशी चराने गए एक नाबालिग किशोर पर जंगली भालू ने हमला कर दिया था। घटना के बाद किशोर को डायल 100 की मदद से घायल अवस्था में करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर रात लगभग 8.20 बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव के पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पीएम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं वन विभाग ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही लोगों को सजग रहने के लिए हिदायत जारी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक चैरा दादर निवासी गणेश पंद्राम का पन्द्रह वर्षीय पुत्र देवराज रविवार दोपहर लगभग दो बजे पास के ही जंगल में मवेशी को चराने गया था जहां पर अचानक उसके ऊपर भालू ने हमला कर दिया।

Hindi News / Dindori / खेत में फैले करंट में फसे पुत्र को बचाने गया पिता, दोनों की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो