scriptफरार वारंटी पुलिस गिरफ्त में | Absconding warranty in police custody | Patrika News

फरार वारंटी पुलिस गिरफ्त में

locationडिंडोरीPublished: Sep 20, 2018 05:00:35 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मारपीट के मामले थे फरार

Absconding warranty in police custody

Absconding warranty in police custody

डिंडोरी। कोतवाली डिण्डोरी में लगातार फरार वारण्टियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर निरीक्षक वर्षा पटेल के मार्गदर्शन में न्यायालय द्वारा जारी वारन्टियों की धर पकड़ गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, ओम सिंह ठाकुर, पवन प्रजापति एवं दिनेश रजक द्वारा सूझबूझ से आरोपी गुरुदयाल उर्फ मुन्ना पिता गेंदलाल चन्देल उम्र 35 वर्ष, निवासी गोयरा डिंडौरी जो कि 2014 से फरार चल रहा था, जिसे गोयरा के जंगल से टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि ये वारन्टी जंगल में झोपड़ी बना कर वेश बदलकर छिपकर रह रहा था। इसी तरह गिरफ्तारी वारन्टी सोन सिंह पिता जगत लाल राठौर धनुआसागर को न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर हिरासत में लिया गया। जिसे पूर्व में न्यायालय द्वारा छह माह के कारावास की सजा से दण्डित किया गया था और एक माह के भीतर जमानत पेश करने की मोहलत दी गई थी, लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इसी तरह वारन्टी ओमकार पिता चूरामन राठौर उम्र 25 वर्ष, संतोष पिता टीहा राम राठौर उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी भाजीटोला को अलग-अलग स्थान से पकड़ कर न्यायालय पेश किया गया।
सुन्हादादर में चोरी का हुआ खुलासा
गाड़ासरई। थानांतर्गत सुनहादादर 11 सितंबर को दोपहर में कमलेश कुचाम के सूने घर मे ताला तोड़कर घर से जेवर व बर्तन अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था, जिस पर मामला पंजीबद्ध किया गया था, अज्ञात चोर द्वारा दिन के उजाले के कारण गांव के पास झाडिय़ों में छुपा दिया था, जिसे लेने आने पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी शातिर चोर बिहारी को बर्तन झाडिय़ों से निकालते पकड़ लिया। जिसके पास से बर्तन कासे व स्टील के जब्त कर आरोपी बिहारी को डिंडोरी न्ययालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में मुकेश बैरागी, फूल सिंग व गुलाब वालरे की भूमिका रही। मुखबिर की सूचना पर आरोपी शातिर चोर बिहारी को बर्तन झाडिय़ों से निकालते पकड़ लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो