scriptस्वच्छता परिसरों के निर्माण में लाएं तेजी, सीईओ ने की समीक्षा, तय की जिम्मेदारी | Accelerate construction of sanitation complexes, CEO reviews, fix resp | Patrika News

स्वच्छता परिसरों के निर्माण में लाएं तेजी, सीईओ ने की समीक्षा, तय की जिम्मेदारी

locationडिंडोरीPublished: Sep 29, 2020 07:00:14 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा निर्देशों का करें पालन

Accelerate construction of sanitation complexes, CEO reviews, fix responsibility

Accelerate construction of sanitation complexes, CEO reviews, fix responsibility

डिंडोरी. कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करें। प्रदेश व जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उक्त निर्देश जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडोरी, एसडीएम शहपुरा, सीएमएचओ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उप संचालक कृषि, डीपीसी, कार्यपालन यंत्री आरईएस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत बड़े एवं हॉट बाजार वाले ग्रामों में 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा रहा है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना एवं राज्य आयोजन मद के अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाडी भवन के निर्माण कार्यांे को समय पर पूरा करने को कहा गया। जिला पंचायत सीईओ ने खेत तालाब योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यांे की प्रगति और वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप टाका, पॉल्ट्री शेड एवं गोट शेड के निर्माण कार्यांे की समीक्षा की। उन्होंने उक्त निर्माण कार्यांे को समय-सीमा में पूरा करने निर्देश दिए। स्ट्रीट वेंडर एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजना कामगार सेतु के प्रकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में पीएमजीएसवाय और लोक निर्माण विभाग के द्वारा सडक निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। किसानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। उन्हांने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक दर्ज कराने को कहा।

ट्रेंडिंग वीडियो