scriptमुख्य मार्ग पर हुई फिर दुर्घटना, एक की मौत | Accident on the main road, one killed | Patrika News

मुख्य मार्ग पर हुई फिर दुर्घटना, एक की मौत

locationडिंडोरीPublished: May 11, 2018 05:18:57 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मुख्य मार्ग पर पलटी कार और घायल सवार

Accident on the main road, one killed

Accident on the main road, one killed

डिंडोरी। जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे में दूसरे दिन फिर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत ही गई। गौरतलब है कि एमपीआरडीसी के लापरवाही के चलते दिन प्रतिदिन हादसे ही रहे हैं और इसका खमियाजा लोंगो को भुगतना पड़ रहा है। जबलपुर-अमरकंटक मार्ग में एक माह पूर्व सड़क का रिपेरिंग कार्य हुआ था। जिसमे नियमत: सड़क निर्माण के साथ साथ पटरी का निर्माण अति आवश्यक हो जाता है, परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी पटरी नही बनी जिसके कारण बुधवार के दिन शहपुरा नगर से कुछ ही दूरी पर बटौंधा रोड के समीप अनूपपुर से जबलपुर जा रहे पति -पत्नी समेत दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि सड़क की पटरी से कार का टायर उतर गया और कार पंद्रह फीट दूर नाले में घुस गई। वहीं आज ग्राम अमठेरा के पास जबलपुर से पेंड्रा जा रही कार घाट पर खाई में गिर गई। जिसके कारण कार में सवार जबलपुर निवासी बिज्जु चक्रवर्ती की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो को गंभीर चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रिफर किया गया है। दिन प्रतिदिन हादसे के बाद भी प्रशासन सबक नही ले रहा है।
रोजाना हो रहे कोई न कोई हादसे
लापरवाही से लोगों की जान खतरे में
शहपुरा। मुख्य मार्ग पर एमपीआरडीसी द्वारा सड़क का मरम्मतीकरण करवा जा रहा है। जिसमें फिलहाल डिंडोरी से चौरई तक सड़क का पुन: निर्माण करवाया गया, पर पटरी का निर्माण नहीं करवाया गया। फिर कुछ दिनों बाद पटरी का निर्माण करवाया पर ठेकेदार कंपनी द्वारा रोड के दोनो तरफ मुरूम डाल दिया गया। जिसको महीनो बाद भी फैलाया नहीं गया। साथ ही कुछ किलोमीटर में ही मुरम डाला गया है। एमपीआरडीसी द्वारा सड़क का पुन: निर्माण करवाया गया। जिसमें दोनो तरफ विभाग को पटरी भी बनवाना था नई रोड बनाने के बाद सड़क की उचाई बढ़ जाती है, पर विभाग ने कुछ किलोमीटर तक पटरी बनवाने के लिए मुरम डाला पर महीनों बीत जाने के बाद उस मुरम को फैलाया नहीं। साथ ही पटरी बनाते समय सड़क के दोनो तरफ मुरम डालने से आवागमन बाधित होने लगा और वाहन चालको के परेशानी होनी लगी साथ ही दुर्घटना भी होने लगी जबकि नियमत: सड़क में पहले एक तरफ पटरी बनाना होता है। तब दूसरे तरफ बनाना होता है। सड़क पर पटरी नहीं बनने से बुधवार को सुबह एक परिवार जो अनूपपुर से जबलपुर जा रहा था, शहपुरा के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गये, पूंछने पर कार सवार प्रहलाद नारिया ने बताया कि पटरी की उचाई अधिक होने के कारण जब सामने वाले को बचाने के लिए गाड़ी नीचे उतारा तो गाड़ी उपर नहीं आई और अनियत्रित होकर पलट गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो