युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मेंहदवानी पुलिस की सक्रियता से सातों आरोपी गिरफ्तार

मेंहदवानी . थाना मेंहदवानी अन्तर्गत ग्राम देवरगढ़ में रविवार को चाटा निवासी 20 वर्षीय युवक राजकुमार पिता जमना़ को निर्वस्त्र करके जानलेवा हमला कर मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने वाले सात आरोपियों को मेंहदवानी पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। सातों आरोपियों के नाम लालसिंह पिता गोहरा 29 वर्ष, गुल्लो पिता आशाराम 24 वर्ष, प्रमोद पिता जानकी 19 वर्ष, देवेन्द्र पिता नवलसिंह 19 वर्ष, शंकर पिता रूपराम 24 वर्ष, समारू पिता गुहासिंह 28 वर्ष, संतोष पिता रूपराम 26 वर्ष हैं । मंगलवार को पुलिस द्वारा दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि रविवार की रात्रि ग्राम देवरगढ़ में शादी में मंडप नचाई के दौरान पैर लगने का मामूली विवाद इतना बढ़ गया था कि आरोपियों ने ग्राम चाटा निवासी तीन युवकों को अंधेरे में खेतों में ले जाकर जमकर मारपीट किया था। दो युवक तो किसी तरह आरोपियों की गिरफ्त से निकलकर अपनी जान बचाई थी। परन्तु घायल राजकुमार नहीं भाग सका था और उसे निर्वस्त्र कर पत्थरों से बेहोश होते तक मारा गया था जिसे मृत समझकर आरोपी फरार हो गए थे। घायल युवक होश आने के बाद किसी तरह घिसटते घिसटते दूर बरतु सिंह के घर तक पहुंचकर मदद मांगी थी। जहां ग्रामीणों उसे पेंट पहनाया और घटना की जानकारी आपातकालीन वाहन एवं पुलिस डायल 100 दी गई थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी विजय गौठरिया, प्रधान आरक्षक दीपचंद बर्मन, प्रधान आरक्षक दिनेश तेकाम, आरक्षक प्रवीण अवस्थी, आरक्षक राघवेंद्र धुर्वे, चालक आरक्षक सीताचरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज