scriptआखिर क्यों हुई साधु की हत्या, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान, जानिए क्या था कारण | After all, why the sadhu was killed, you will be surprised to know the | Patrika News

आखिर क्यों हुई साधु की हत्या, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान, जानिए क्या था कारण

locationडिंडोरीPublished: May 20, 2022 01:06:45 pm

Submitted by:

shubham singh

अपराध को छिपाने नाले में दफनाया था शव, 3 हत्यारे गिरफ्तार

After all, why the sadhu was killed, you will be surprised to know the reason, know what was the reason

After all, why the sadhu was killed, you will be surprised to know the reason, know what was the reason

डिंडोरी. नर्मदा किनारे मंदिर में रह रहे बाबा की कुछ ग्रामीणों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी। जिसकी वजह मवेशियों की बात को लेकर उपजे विवाद को बताया जा रहा है। आरोपियों ने बाबा के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और अपराध छिपाने शव को बरसाती नाले में दफना दिया। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थानान्तर्गत नर्मदा नदी किनारे गर्रा टोला में साधू कमलानंद का 9 मई को गांव के कुछ लोगों से बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद वह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे। मंदिर परिसर में खून के निशान मिले थे। वारदात की आशंका के चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम बाबा को खोजने में लग गई। मंदिर का निरीक्षण करने के बाद दो तीन दिन तक पुलिसकर्मी गांव में रहे। सिविल ड्रेस में रहकर उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि गांव के कुछ लोगों से बाबा कमलानंद का विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने तीन संदेहियों को पकडकर पूछताछ शुरू कर दी। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि बाबा से उनका विवाद मंदिर परिसर में बकरियां घुस जाने पर हुआ था। जिसके बाद विवाद बढा और सिर पर लाठी लगने से उनकी मौत हो गई। वारदात को छिपाने के लिए सभी आरोपियों ने मिलकर पास के ही बरसाती नाले में साधु के शव को दफना दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय, कोतवाली निरीक्षक सीके सिरामे ने आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को चरखुटिया और गर्रा टोला बीच बरसाती नाला से बाबा का शव बरामद किया। पुलिस को इस हत्याकांड में और लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो