script

पौधरोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करें अधिकारी-कर्मचारी

locationडिंडोरीPublished: Jan 15, 2022 02:00:13 pm

Submitted by:

shubham singh

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में दिए निर्देश

After planting saplings, upload the officer-employee in the Vayudoot app

After planting saplings, upload the officer-employee in the Vayudoot app

डिंडोरी. कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि अंकुर अभियान के अंतर्गत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पौधरोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करना होगा। उन्होंने अंकुर अभियान के पौधरोपण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवन एवं शासकीय कार्यालय परिसर या भवनों में पौधरोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करना होगा। कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय कार्यांे की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधरोपण नहीं करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला आबकारी अधिकारी डिंडोरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, डीईओ राघवेन्द्र मिश्रा, उप महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राधिका कुसरो, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजकुमार डोंगरे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने नगर पंचायत डिंडोरी और शहपुरा में स्वच्छता अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायतें साफ-सुथरे और स्वच्छ होने चाहिए। सड़क किनारे या किसी भी वार्ड में गंदगी व कूडा करकट जमा नहीं होना चाहिए। नगर पंचायत में स्वच्छता वाहन से नियमित रूप से कचरा उठाने का कार्य किया जाए। उन्होंने कचरा फैलाने या खुले में शौंच करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी दुकानों में अमानक प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। बिरसा मुण्डा स्टेडियम जाने के लिए सड़क मार्ग का विस्तारीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में मुख्य मार्ग से गायत्री मंदिर तक सडक का निर्माण किया जाएगा, जिससे आवागमन बेहतर बन सके। इसी प्रकार से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यांे मे तेजी लाने के निर्देश दिए। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य में विलंब होने पर निर्माण एजेंसी से पेनाल्टी वसूलने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यांे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य में विलंब करने वाले ठेकेदारों से पेनाल्टी वसूलने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इसी प्रकार से पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जातियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं एडॉप्ट एन आंगनबाडी अभियान के कार्यांे की समीक्षा की।

ट्रेंडिंग वीडियो