scriptलव मैरिज के बाद ऐसी नफरत की मौत के बाद भी नहीं देखा बेटी का मुंह, चंदा कर पड़ोसियों ने कराया अंतिम संस्कार | After the love marriage, even after the death of such hatred, the daug | Patrika News

लव मैरिज के बाद ऐसी नफरत की मौत के बाद भी नहीं देखा बेटी का मुंह, चंदा कर पड़ोसियों ने कराया अंतिम संस्कार

locationडिंडोरीPublished: Jun 23, 2022 01:22:13 pm

Submitted by:

shubham singh

छोटी बहन ने दी मुखाग्नि, परिवार से किसी ने नहीं की मदद

After the love marriage, even after the death of such hatred, the daughter's face was not seen, the neighbors performed the last rites by donating

After the love marriage, even after the death of such hatred, the daughter’s face was not seen, the neighbors performed the last rites by donating

डिंडोरी. प्रेम विवाह के 30 वर्ष बाद भी परिवार ने बेटी को अपने से दूर कर रखा है। स्थिति यह है कि विपत्ति में भी परिवार व नाते-रिश्तेदार मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। बुधवार को घटित हुई एक घटना ने अन्य समाज के लोगों को मदद के लिए मजबूर कर दिया लेकिन युवती के परिवार का कोई भी सदस्य आगे नहीं आया। प्रेम विवाह के बाद लड़की अपने पति के साथ भोपाल में रहने लगी थी। जहां से लगभग 11 वर्ष पहले वह डिंडोरी लौट आए। लगभग दस वर्ष पहले पति की मौत हो गई और चार बेटियों में से दो बेटियां ही उसका सहारा थी। जिनमें से एक बेटी का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से बुधवार को मौत हो गई। बेटी से लिपट-लिपट कर रह रो रही मां परिवार के सदस्यों से मदद की आस लगाए थी। इस बीच उसके परिवार व नाते रिश्तेदारों से कोई भी आगे नहीं आया। जिसके बाद उसने पति के सहयोग से मदद मांगी। जिस पर उन्होने कुछ लोगों को एकत्रित कर सहयोग करके अंतिम संस्कार करवाया। मृतिका की छोटी बहन ने अंतिम संस्कार किया। मृतिका की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी भोपाल में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। शादी के कुछ दिन बाद वह बीमार हो गई जिसके बाद उसके पति ने इलाज कराए बिना ही उसे डिंडोरी भेज दिया। उसने बेटी के इलाज के लिए परिवार वालों से मदद भी मांगी पर किसी ने उसकी मदद नहीं की। हालत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो