scriptएक फोन कॉल पर मिलेगी सारी सुविधाएं | All the features available on a phone call | Patrika News

एक फोन कॉल पर मिलेगी सारी सुविधाएं

locationडिंडोरीPublished: Feb 09, 2018 05:33:57 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

नगर परिषद द्वारा सिटी लाइव हुड सेन्टर का किया गया शुभारंभ

All the features available on a phone call

All the features available on a phone call

डिंडोरी. नगर पालिका परिषद में दीनदयाल योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अतर्गत सिटी लाइव हुड सेन्टर का शुभारंभ मुख्य नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील जैन ने किया। जहाँ पंकज तेकाम ने कहा कि शहरी आजीविका केन्द्र जहां लोगों को एक फोन काल पर अनेक सुविधा मिलेगी एवं डॉक्टरी परामर्श हेतु साप्ताहिक सुविधा देने हेतु सुझाव दिया एवं आजीविका से जुड़ी सुविधाएं व शासन की योजनाओं से आमजन को अवगत कराकर लाभांवित करना है। सुविधा के लिए नं. 7440996699 रहेगा। वहीं नगर मित्र को पंजीयन कराना होगा। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, पेंटर, सफाईकर्मी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ए.सी. मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, सिक्योरिटी गार्ड, एम.पी. ऑनलाईन की सभी सेवाएं, पेन कार्ड बनाना, पी.ओ.पी. कार्य, कामकाजी महिलाएँ, घरेलू उपकरण रिपेयर वर्क, ब्यूटीशियन, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मार्केटिंग सेवाएँ डेकोरेशन आदि सेवाओं को प्राप्त कर सकेंगे। जिससे शहरी कुशल बेरोजगारों को रोजगार के अवसर के साथ-साथ नगर मित्र की भी पहचान मिलेगी। स्वसहायता समूहों को अपने उत्पादों का बिक्री केन्द्र मिलेगा, इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष महेश सिंह पारासर पार्षदगण कुंजलता साण्ड्या, आशीष वैश्य, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, जानकी दिनेश बर्मन, रीतेश कुमार जैन, आबिद रजा खान, सरस्वती पाराशर, अशोक सरैया, योगेश सरैया, मोहन राठौर उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में सी.एल.सी. संचालन अभिषेक चाकरड़े, अभिषेक प्रधान द्वारा केन्द्र में संचालित होने वाली सुविधाओं के बारे में बताया व सी.एल.सी. स्टाफ का परिचय कराया। नगर परिषद द्वारा सिटी मिशन मैनेजर वेद सिंह राजपूत, दिनेश गुप्ता, द्वारा सी.एल.सी. के मिशन विजन व प्रबंधकीय कार्य प्रणाली को विस्तृत रूप से बतलाया। अध्यक्ष पंकज तेकाम ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि आगामी समय में यहां पर चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सके। चिकित्सकों से चर्चा के बाद यह प्रयास किया जायेगा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन यहां विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवायें दें और उचित परामर्श प्रदान कर मरीजों को लाभांवित करें इसके साथ ही कैब सुविधा के लिये भी यहां पर प्रयास किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो