कृमिनाशक गोली खाने से विद्यार्थी बेहोश
जिला चिकित्सालय में हो रहा उपचार

डिंडोरी। शुक्रवार को कृमि दिवस पर बच्चों को कृमिनाशक दवाई खिलाई गई। आंगनबाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के अलावा अन्य बच्चों को भी दवाई का सेवन कराया गया। इसी तारतम्य में अमरपुर विकासखंड के छपरी प्राथमिक शाला में भी अध्ययनरत विद्यार्थियों को दवाई का सेवन शिक्षिका द्वारा कराया जा रहा था। दोपहर मध्यान्ह भोजन के बाद चौथी कक्षा की छात्रा सुमंत्री पिता फूलचंद 9 वर्ष ने भी अन्य साथी छात्रों के साथ दवाई का सेवन किया और कुछ देर बाद उसे चक्कर आना शुरू हो गया और बेहोश हो गई। शिक्षिका ने इसकी सूचना छात्रों के परिजनों को दी। जिसके बाद एक छात्रा सुमंत्री के पिता फूलचंद और मां सुनीता उईके पहुंच उनकी बच्ची को उपस्वास्थ्य केंद्र किसलपुरी ले गये, लेकिन उपस्वास्थ्य केंद्र में भी छात्रा को होश न आते देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उपचार के बाद छात्रा की हालत में सुधार है। चिकित्सकों ने बताया कि ऐसे हालात तब बनते हैं जब दवाई का उपयोग करने वाले व्यक्ति के पेट में कृमियों की संख्या अधिक होती है। इसके अलावा अन्य छात्र भी कृमिनाशक अलविंडा जेल का सेवन करने से बीमार हो गय।े जिनमें कपिल कक्षा छठवी निवासी रमपुरी, प्रवीण कक्षा आठवी निवासी किसलपुरी को भी उपस्वास्थ्य केंद्र किसलपुर में भर्ती कराया गया। जिनका भी उपचार किया गया फिलहाल सभी छात्रों की हालत में सुधार बतााया जा रहा है।
अवैध परिवहन करते डम्पर टै्रक्टर जब्त
डिंडोरी. शुक्रवार को अवैध रेत और बोल्डर परिवहन के आरोप मे एक डम्पर और एक टै्रक्टर ट्राली को जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर मुड़की रोड पर औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अमित तोमर ने रेत से लोड डम्पर क्रमांक एमपी 52 जीए 1117 के दस्तावेजों की जांच करते हुये मामला खनिज अधिकारियों को सौंपा। जिन्होनें पाया कि रेत परिवहन की रायल्टी की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी और इसी आधार पर डम्पर के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया है। इसी तरह शुक्रवार की दोपहर खनिज निरीक्षक श्रीवंति परते ने खिरसारी मार्ग पर अवैध बोल्डर परिवहन करते टै्रक्टर ट्राली को जप्त कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज