डिंडोरी

पूर्व में हुए कार्य को पुन: करा लिया स्वीकृत, खुर्द बुर्द कर दी गई राशि

पंचायत कर्मियों से से परेशान ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से की शिकायतमामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

डिंडोरीJan 25, 2020 / 04:23 pm

Rajkumar yadav

Approved work done in the past, approved amount

समनापुर. पंचायत चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा की गई गड़बडिय़ां भी तेजी से सामने आ रहीं हैं। पंचायत कर्मियों से परेशान नान डिंडोरी के ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। जनपद पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत नान डिंडोरी में पूर्व से अभी तक पंचायत कर्मियों सहित अन्य लोगों ने शासकीय कार्यो में लापरवाही करते हुए राशि का दुरूपयोग किया है। जिसकी शिकायत अनेको बार ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन पंचायत के सरपंच सचिव,उपयंत्री एवं वार्ड मेम्बर द्वारा पूर्व में निर्मित कार्य को पुन: स्वीकृत करा कर अपने खाते में ग्राम पंचायत के लाखों रूपए डाले है। उक्त राशि का उपयोग किन कामों में किया गया है, इसके बारें में किसी को कोई जानकारी नहीं है। जिसकी शिकायत सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन पर जनपद सीईओ से की है। जिसमे मांग की गई है कि दोषियों के विरुद्ध पुलिस में मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत नान डिंडोरी के खेरवाटोला स्थित रंगमंच का निर्माण 10 वर्ष पूर्व कराया जा चुका है और वर्ष 2018-19 में पंच परमेश्वर योजना के तहत पुन: स्वीकृत कराकर लगभग 3 लाख रुपए फर्जी बिल लगा कर निकाल लिए गए है। वहीं वार्ड पंच द्वारा मस्टर रोल में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम अंकित कर फर्जी तरीके से राशि आहरित कर ली गई है। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से उक्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
परिजनों के करा रखे हैं रजिस्ट्रेशन
ग्रामीणों ने बताया कि समनापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 48 ग्राम पंचायतें आती हैं। इनमें लगभग 90 प्रतिशत पंचायतों में वेंडर एवं फर्म के नाम से पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच, पंच और जनपद सदस्यों ने करोड़ों रुपए की चपत शासन को लगाई है। उन्होने अपने परिजनो के नाम से पंजीयन करा रखा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नानडिंडोरी के पंच ने अपने बेटे के नाम से संचालित फर्म को बिल क्रमांक 517,206 लगाकर 1 लाख 3 हजार, 1लाख 50 हजार 5 सौ रुपये एवं स्वयं के नाम पर वेंडर बना 46 हजार 70 रुपये आहरित किया गया है। इन सब से जिला पंचायत और जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी अनजान है। यदि इनकीजांच निष्पक्षता से कराएं तो पंचायत की हकीकत सामने आ जाएगी।
इनका कहना है
ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत की गई है जांच कर संबंधितो पर कार्यवाई की जायेगी
एम एल धुर्वे, जनपद सीईओ समनापुर
रंगमंच का निर्माण कार्य अधूरा था उसे पुन: राशि स्वीकृत कराकर पूरा कराया जा रहा है ।
रमेश सिंह धुर्वे, सरपंच ग्राम पंचायत नानडिंडोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.