डिंडोरी

मनमानी: कूप निर्माण के कार्य में लगी जेसीबी

ग्राम पंचायत बरौदी का मामला, हितग्राहियों को नहीं मिल रहा रोजगार

डिंडोरीJun 12, 2021 / 11:44 pm

ayazuddin siddiqui

Arbitrary: JCB engaged in the construction of wells

शहपुरा. गरीबों को रोजगार देने की सबसे बडी और महत्वपूर्ण योजना मनरेगा है। इस कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों को आर्थिक स्थिति से जूझते देखा जा सकता है। जिससे उबारने के लिए मनरेगा के तहत रोजगार श्रृजन कर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी मनरेगा के कार्यों में भी मशीनो से काम कराया जा रहा है। शहपुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौदी की पोषक ग्राम बरोदा में पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा मनरेगा के तहत कूप निर्माण का कार्य कराया जा रहा हैए जहां पर मनरेगा योजना के रहत कार्य मजदूरों से कराने के बजाय जेसीबी मशीन लगाकर करवाया जा रहा है। जबकि आदिवासी बहुल्य जिला है और लोगों के लिए यहां ना तो कोई उद्योग है ना कोई बड़ी फैक्ट्री है जिससे उन्हें कोई काम मिल सके। इस समय लॉकडाउन के चलते लोग घर पर रह रहे हैं दूसरे प्रदेश भी जाकर काम नहीं कर सकते, और वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है लेकिन जिम्मेदार जेसीबी मशीन लगाकर मजदूरों का हक डकार रहे हैं। जनपद में बैठे जिम्मेदार इस बात से अनजान है जबकि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं। जेसीबी मशीन लगाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

Home / Dindori / मनमानी: कूप निर्माण के कार्य में लगी जेसीबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.