scriptएटीएम में नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम | ATM does not have adequate security arrangements | Patrika News

एटीएम में नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

locationडिंडोरीPublished: Jul 04, 2019 10:27:27 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

आस पास ठग रहते है सक्रिय

ATM does not have adequate security arrangements

ATM does not have adequate security arrangements

शहपुरा. नगर में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको के लगभग आधा दर्जन से अधिक एटीम लगे हुए है। इन सभी एटीएम में सुरक्षा के इंतजाम नदारत है। ऐसे में एटीएम के आसपास दलाल व ठग सक्रिय रहते है और मौका मिलते ही खाता धारको को अपना शिकार बना लेते है। एटीएम में सुरक्षा संबधी व्यवस्था नहीं होने के कारण ठग और शातिर लोग सीधे साधे खाता धारको से ठगी कर लेते है। पिछले कुछ सालो में देखा जाए तो ऐसे आधा सैकड़ा से अधिक मामले होगें जिसमें एटीएम बदलकर व अन्य तरीको से ग्रामीणो को ठगा गया है।
सुरक्षा गार्ड नहीं
जानकारी अनुसार बटौधा चौराह में दो एटीएम ,बस्ती के अन्दर एक एटीएम ,जनपद के पास दो एटीएम, रेस्ट हाउस के पास एक एटीएम लगे हुए है। जिसमें एक दो को छोड दिया जाए तो किसी भी एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं है। जिसके कारण एटीएम धारक परेशान होते रहते है। इसके अलावा आए दिन एटीएम में कैश नहीं होने के कारण ,साथ ही लिंक नहीं होने के कारण भी एटीएम धारको को परेशान होना पडता है। सुरक्षा गार्ड के रहने से एक तो एटीएम में सुरक्षा रहती है और दूसरे तरफ यदि किसी एटीएम धारक को मदद चाहिए तो गार्ड की मदद मिल जाती है पर गार्ड नहीं होने के कारण कम पढे लिखे गांव के ग्रामीण परेशान होते रहते है। गार्ड नहीं होने के कारण अक्सर ठग लोगो की मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदलकर उनकी गाढ़ी कमाई को उड़ा देते है।

ट्रेंडिंग वीडियो