सभी पात्र हितग्राहियों के बनवाएं आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य सुविधाओं का मिलेगा लाभ
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

डिंडोरी. सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल.1 एवं लेवल.2 पर ही करना सुनिचिश्त करें। कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय.सीमा की बैठक मे उक्त निर्देष दिए। कलेक्टर झा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से सभी किसानों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से कोई भी किसान वंचित नहीं होना चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत सभी हितग्राहियां के कार्ड बनाये जाएं। उन्होंने मैदानी अमले को सख्त निर्देश दें कि उनके संपर्क आने वाले सभी व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें। लोगों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता बतायें कि आयुष्मान कार्ड धारक को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता है। कलेक्टर झा ने कहा कि जिले में खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं होना चाहिए। खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले माफियाओं की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार से दुकानों एवं हाट.बजारों में बेची जाने वाली खाद्य सामग्रियों का भी परीक्षण किया जाए। खाद्य पदार्थां में मिलावट कर विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये जाएं। कलेक्टर झा ने कोविड.19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं उपचार के लिए नियमित रूप से सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से को.वैक्सीन का टीका लगायें। पहले चरण में को.वैक्सीन के टीकाकरण से छूटे हुए अधिकारी.कर्मचारी अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उक्त कार्य को प्रथम प्राथमिकता देने की बात कही। कलेक्टर झा ने जल.जीवन मिशन के कार्यां की समीक्षा की। जिले में संचालित जल.जीवन मिशन के कार्यां को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल.जीवन मिषन के अंतर्गत घर.घर तक पानी पहुंचाया जायेगा। जिले में लोगों को पेयजल एवं निस्तार के लिए भरपूर पानी उपलब्ध रहेगा। कलेक्टर झा ने स्कूलों एवं तालाबों के मेढ पर अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने से जल का संरक्षण होगा और भूमि का कटाव रूकेगा। सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पाण्डेय, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा अंजू अरूण विष्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज