scriptघरों में पाठ कर बजरंगियों ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव | Bajrangis celebrated Hanuman's birthday by reading in homes | Patrika News

घरों में पाठ कर बजरंगियों ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव

locationडिंडोरीPublished: Apr 08, 2020 09:59:33 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

घरों में भगवा ध्वज लहराया गया

Bajrangis celebrated Hanuman's birthday by reading in homes

Bajrangis celebrated Hanuman’s birthday by reading in homes

डिंडोरी. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अपने-अपने घरों पर ही श्री हनुमान जी की पूजा आराधना की गई। घरों में भगवा ध्वज लहराया गया तथा श्री हनुमान चालीसा का 11-11 बार पाठ किया गया और भगवान हनुमान जी से इस भयानक कोरोना विषाणु को समाप्त करने की प्रार्थना की। देश की रक्षा करने प्रार्थना की गई। इसके अलावा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब असहाय लोगों को भोजन सामग्री वितरण कर उनकी मदद की गई। इसी तारतम्य मेंं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष चेतन चौहान तथा ग्राम समिति जोगी टिक़रिया से वैद्यनाथ एवं त्रिलोकीनाथ द्वारा गांगपुर के गरीब असहाय लोगों को भोजन सामग्री का वितरण किया गया। इसी प्रकार हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम पूरे जिले में घर-घर मनाया गया।
बजरंगवली की पूजा अर्चना कर गरीबो को घर घर जाकर दिया राशन
डिंडोरी. श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर के के हेल्थ क्लब में बजरंगबली की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए घर घर जाकर के के हेल्थ क्लब के युवाओं के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। कोरोना जैसी भारी विपदा से जल्द निपटने की श्री हनुमान जी से मंगल कामना की। इस अवसर पर हर्षवर्धन कटारे, कुशल राज बिलैया, मनोज वैश्य, नितिन वैश्य, मनीष मिश्रा, उत्कर्ष तिवारी, भूरा बर्मन, चंचल अग्रवाल, नितेश लालवानी, मनोज बर्मन, अकाश मिश्रा, अभय प्रधान, नमन, दीपक झारिया, राजू मिश्रा, रोहित व्यास आदि युवाओं का सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो