डिंडोरीPublished: Dec 29, 2022 02:00:11 pm
shubham singh
शराब बिक्री प्रतिबंधित करने युवाओं ने एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
डिंडोरी. नगर के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक और नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया को ज्ञापन सौंपकर नगर में जगह-जगह बिक रही शराब को बंद कराए जाने की मांग की है। युवाओं ने कहा कि नर्मदा नदी के 5 किमी के दायरे में शराब कि बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित है, लेकिन शराब कारोबारी बेखौफ होकर शराब खपा रहे हैं। नगर में जगह-जगह शराब मिल रही है। बुधवार को नगर के युवाओं और मां नर्मदा सेवा समिति के सदस्यों ने भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया और एसपी को ज्ञापन सौप शराब बंद कर कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। समिति के युवाओं ने बताया कि यहां शराब पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
यहां शराब बिक्री की शिकायत
बताया गया कि मां नर्मदा के पावन तट पर निरन्तर शराब बिक्री की जा रही है। जिसमे मुख्य रूप से सुबखार, अवंती बाई चौक, पुल पार, गणेश मंदिर के पास, मस्जिद मोहल्ला, पुरानी डिंडोरी, जलाराम पेट्रोल पंप, मण्डला बस स्टैण्ड, समनापुर तिराहा स्थान शामिल है।
सीएम ने बंद कराई थी शराब
युवाओं ने बताया कि मां नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा मां नर्मदा के पावन तट डिंडोरी नगर में पूर्णत: शराब बंद करवाई गई थी। इसके बावजूद भी शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने युवाओं को आश्वस्त किया कि वह प्रशासन से चर्चा कर प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराएंगे।
फोन पर भी उपलब्ध
नगर में शराब की भी होम डिलेवरी हो रही है। शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है, कि वह बेधडक़ शहर में शराब खपा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिम्मेदारों को न हो लेकिन सब मौन हैं। हर वर्ग का आदमी शराब के नशे की गिरफ्त में है। शहर में अंग्रेजी के अलावा देशी शराब की बिक्री भी बेधडक़ होती है, यदि कोई हादसा होता है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा। ज्ञापन सोंपने के दौरान पुलकित शुक्ला, कान्हा शर्मा, चंचल अग्रवाल, उत्कर्ष तिवारी, नमन छाबड़ा, निखिल वैश्य, अभिषेक मिश्रा, यशवंत सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।