scriptसावधान रहें, घर पर रहकर ही मनाएं सभी त्योहार | Be careful, celebrate all festivals at home | Patrika News

सावधान रहें, घर पर रहकर ही मनाएं सभी त्योहार

locationडिंडोरीPublished: Jul 24, 2020 06:18:43 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

Be careful, celebrate all festivals at home

Be careful, celebrate all festivals at home

डिंडोरी/गोरखपुर. बजाग विखं के अंतर्गत कस्बा गाड़ासरई में गुरुवार को थाना परिसर में आगामी दिनों में पडऩे वाले पर्व एवं कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शांति समिति एवं व्यापारी वर्ग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि आगामी दिनों में बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाना हैं। इन पर्वों को मनाने के लिए शासन प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। उस आदेश का पालन करतें हुए सभी धर्म संप्रदाय के लोग अपने अपने पर्व को घरों में ही रहकर शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएंगे। सार्वजनिक तौर पर भीड़ एकत्र नहीं करना हैं सोशल डिस्टेंस बनाएं रखना हैं सभी लोग मास्क लगाएं रखेंगे तथा कोविड 19 के नियमानुसार ही त्यौहारों का आयोजन किया जाए। तहसीलदार ने समीपी जिला अनुपपुर की सीमा से सटे गांव कचराटोला में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज के पाएं जाने पर एहतियाती कदम उठाते हुए बफरजोन चंदनघाट गांव को एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया हैं । कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। जिले से सटे अनुपपुर जिले के अन्य गांवों में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी हैं। इसलिए सावधानी बरतना जरूरी हैं। व्यापारी वर्ग के लोगों ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को पूर्णतया लॉकडाउन रखने एवं सुबह से दोपहर एक बजे तक प्रतिष्ठानों को खोलने का प्रस्ताव तहसीलदार के समक्ष रखा हैं। इस संबंध में व्यापारियों ने एक आवेदन भी सौंपा हैं। बैठक में संजय साहू, राजेश्वर साहू, डॉ चौरसिया, संजू विंग, रमाकांत साहू, विजय साहू, मिथलेश साहू ,राजा खोखर, गोरखपुर कस्बा से समाजसेवी कृष्ण लाल हस्तपुरिया, अखलाक कुरैशी, राजू शमशी, उनि हरिशंकर तिवारी, सउनि संतोष उईके, प्रधान आरक्षक जुबेर अली, चंदर सिंह पट्टा, आरक्षक सतीश मिश्रा, संदीप साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
बजाग में बैठक का आयोजन
गुरुवार को बजाग थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने आगामी दिनों में पडऩे वाले पर्वों को शासन प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मनाने की बात कहीं इस दौरान बजाग के गणमान्य नागरिक पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो