हादसे में दो लोग घायल, खेत में काम करके सड़क किनारे बैठे थे मजदूर
डिंडोरी•Dec 07, 2018 / 08:36 pm•
shivmangal singh
सड़क किनारे बैठे मजदूर को कार ने टक्कर मारी मौत
शहपुरा/डिंडोरी. गुरुवार की सुबह शहपुरा थानांतर्गत खेत में काम करने के बाद सड़क किनारे बैठे मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नगर से चार किलोमीटर दूर डिंडोरी मार्ग मे ग्राम मुड़की के आगे चार पहिया वाहन क्र एमपी 20 सीजी 5715 की टक्कर से सड़क किनारे स्थित छत्रपाल सिह के खेत मे काम कर सडक किनारे बैठे पुतई उर्फ हरप्रसाद बनवासी निवासी बाकी की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं उनके साथ बैठे दो अन्य घायल हो गए। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़ा मजदूरों का दो पहिया वाहन भी कार की चपेट मे आने से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी पर एसडीओपी लौकेश मार्को शहपुरा व नगर निरीक्षक के के त्रिपाठी दल बल के साथ पहुंचे व पंचनामा कराकर शव का पीएम करवाते हुए अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला कायम कर लिाय है। बताया जा रहा है कि वाहन जबलपुर से डिंडोरी की ओर से अत्यधिक तीव्र गति से जा रहा था। जिस कारण से अनियंत्रित हो गया व घटना घटित हो गई। वाहन की ठोकर इतनी तेज थी कि पुतई उर्फ हरप्रसाद करीब 10 मीटर से अधिक दूरी पर जाकर गिरा एवं शरीर पर गम्म्भीर चोंट आने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार पहिया वाहन भी करीब 50 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया। घटनास्थल पर हरप्रसाद के साथ पंचमलाल साहू एव गयादीन साहू भी बैठे थे जिन्हे भी दुर्घटना मे चोंट आई है। खेत मे काम करने के बाद आराम कर रहे पुतई उर्फ हरप्रसाद की अचानक मौत की जानकारी जैसे ही परिजनो व अन्य लोगो को लगी तो बड़ी संख्या मे सभी घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने चालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वाहनों को टक्कर मार दुकान मे जा घुसी कार
शहपुरा। नगर के पुरानी टाकीज मोड के पास बिना नम्बर की बालिनो कार दो मोटर सायकल वाहनो को टक्कर मारते हुए एक टेंट की दुकान मे जा घूसी। इस हादसे में गनीमत यह रही कि किसी को चोंट नही आई। वहीं हादसे के बाद कार चालक सूरज प्रसाद पिता उमेश चन्द गुप्ता निवासी जबलपूर मौके से फरार हो गया। जिसे बाद मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक व उसमें सवार दो अन्य लोग नशे में धुत्त थे। तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 52 एस 3053 सहित एक अन्य वाहन को नुकसान पहुंचा। वहीं उसके बाद टेंट की दुकान मे जा घूसी कार से दुकान के बाहर रखे पाईप सहित अन्य सामग्रियां क्षतिग्रस्त हो गई।
Hindi News / Dindori / सड़क किनारे बैठे मजदूर को कार ने टक्कर मारी मौत