script

कलेक्टर ने सम्हाला मोर्चा, लॉक डाउन का पालन न करने पर दर्जनों वाहन किए जब्त

locationडिंडोरीPublished: Mar 31, 2020 09:44:18 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

लोगो को सख्त दी हिदायत

Collector seized dozens of vehicles for non-compliance with Samhala Front

Collector seized dozens of vehicles for non-compliance with Samhala Front

डिंडोरी. दोपहर के समय कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने अवन्तिबाई चौक पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए स्वयं मोर्चा सम्हाला। इस दौरान फालतू घूम रहे लोगो को सख्त हिदायत देते हुए उनके वाहनों को जब्त किया। इस दौरान एडिशनल एस पी शिव कुमार सिंह ने सैकड़ो वाहनों पर जब्ती की कार्यवाही की। एएसपी शिव सिंह को उस वक्त उन लोगों पर और भी सख्ती दिखानी पडी जो जनप्रतिनिधि है या अपने नेता का रसूख दिखाने की आदत है। इसी कडी में पार्षद सैफी खान के वाहन और विधायक प्रतिनिधि लिखा वाहन जो अमित गुप्ता का बताया जा रहा पर धारा 188 के तहत जब्ती की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कलेक्टर के साथ एसडीएम कुमार सत्यम, एसडीओपी रवि प्रकाश, नगर निरीक्षक सी के सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, सहायक निरीक्षक अखिलेश दहिया, एएसआई मुकेश बैरागी के साथ साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
मानव सेवा मे लगे डॉक्टर व पुलिस कर्मी
गाडासरई. थाना गाडासरई मे पदस्थ आदित्य शुक्ला व रघुवेन्द्र सिंह मानव सेवा मे लगे हुए हैं। पैदल आने जाने वाले मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। बालाघाट से पैदल आए व्यक्ति को उसके घर राजेंद्रग्राम तक पहुंचाया गया। वहीं रोड बना रहे 9 मजदुर जो की भोपाल के रहने वाले हैं वो सागरटोला चैक पॉइंट पहुंचे वहां से उन्हें जबलपुर तक पहुंचाया गया। वंही दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गाडासरई मे पदस्थ डॉ. चंद्रशेखर तेकाम भी अपना पूरा समय मानव सेवा मे दे रहे हैं। तहसील बजाग के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतो से बाहर से आ रहे मजदूरो कि जानकारी ले रहे हैं और अस्पताल मे भी प्रति दिन बढ रही मरीजों की संख्या को भी देख रहे हैं। वहीं डॉक्टर का कहना हैं कि गाडासरई मे जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उन्हें पहले अस्पताल मे चेक कराना चाहिए फिर घर मे प्रवेश करें ताकि उनकी वजह से उनके परिवार व ग्राम मे इस भयावह महामारी से बचा जा सके।

ट्रेंडिंग वीडियो