डिंडोरी

महिला और आदिवासी विरोधी है कांग्रेस : ज्योतिप्रकाश

पुलिस बल के माध्यम से मेरी आवाज को दबाने का प्रयास

डिंडोरीFeb 25, 2020 / 03:48 pm

Rajkumar yadav

Congress is anti-women and tribal: Jyotiprakash

डिंडोरी. जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने प्रदेश सरकार पर महिला और आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मेरे साथ किया गया अन्याय इसका जीवंत प्रमाण है। उन्होने बताया कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते शबरी जयंती और आदिवासी सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी लेकिन सभा स्थल पर जाने के बाद उन्हे मंच पर जाने से रोका गया। जिसका प्रतिरोध किया तो प्रदेश सरकार ने पुलिस बल के माध्यम से मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया जिसकी मैं निंदा करती हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं आदिवासी को मुंह चलाना चाहिये लेकिन आज जब वह जनप्रतिनिधि होने के नाते वहां पहुंची तो पहले तो उन्हे अपमानित किया गया और बाद में सभा स्थल से बाहर निकाल दिया गया। उन्होने जिले में हुये घोटाले और अनियमितताओं को उजागर करने का प्रयास किया लेकिन उनकी आवाज को दबाया गया। उन्होने आरोप लगाया कि उनके साथ गये कार्यकर्ताओं को पुलिस बल ने उठाकर सभा स्थल से बाहर फेंक दिया। उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाते हुये यह सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस हमेशा आदिवासी और महिला विरोधी रही है। शबरी जयंती और आदिवासी सम्मेलन के आयोजन को लेकर जनता के पैसों की होली खेली गई है। यहां पर पिछले एक सप्ताह से पूरे प्रशासन को हलाकान कर रखा गया है मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व ही सैकडों की संख्या में पथ विक्रेताओं को उनकी दुकानों सहित हटाया गया। रविवार को पूरे बाजार में यातायात को रोक दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में डूब प्रभावित क्षेत्रों में सशस्त्र बल तैनात कर ग्रामीणों को गांव में ही नजरबंद किया गया। वहां पर किसी भी तरह के वाहन नहीं पहुंचने दिये गये गांव में लोगों को कैद रखा गया। उन्होने जिले में हुये हैण्डपंप घोटाले, विकास कार्य अवरूद्ध होने सहित विभिन्न विभागों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को उजागर करने का प्रयास किया लेकिन मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया।

Home / Dindori / महिला और आदिवासी विरोधी है कांग्रेस : ज्योतिप्रकाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.