script

भुगतान रुका, शहर के निर्माण कार्यों पर लगा ब्रेक

locationडिंडोरीPublished: May 17, 2019 02:46:15 pm

Submitted by:

shivmangal singh

ठेकेदारों ने खड़े किए हाथ

shahdol

भुगतान रुका, शहर के निर्माण कार्यों पर लगा ब्रेक

डिंडोरी. जिला मुख्यालय में नगर परिषद में चल रहे निर्माण कार्यों पर ब्रेक लग गया है यहां जो ठेकेदार काम कर रहे हैं उन्होंने अब कार्य में रूचि लेना बंद कर दिया है जिससे नगर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है और यहां पर नया निर्माण नहीं हो पा रहा है। नगर में विकास कार्य ठप्प होने के पीछे वजह नगर परिषद की लचर व्यवस्था है जिसके तहत ठेकेदारों को समय पर उनके कार्य का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिस कारण वह काफी परेशानी में हैं और पिछले तीन माह से भुगतान को लेकर नगर परिषद की कार्यप्रणाली भी असंतोषजनक है ठेकेदारों ने अपने पास की जमापूंजी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने में खर्च कर दी लेकिन इसके बाद भुगतान के लिये उन्हें चक्कर लगाने पड रहे हैं महीनों तक भुगतान नहीं होने के बाद अंतत: ठेकेदारों के सब्र का बांध फूट पडा और उन्होंने सभी निर्माण कार्यों पर ब्रेक लगा दिया जिससे आधे अधूरे कार्य पडे हुये हैं और प्रगति नहीं आ पा रही है।
ठेकेदारों ने बताया कि नगर परिषद के अमले का रवैया भी भुगतान को लेकर संतोषजनक नहीं रहता है जिससे वह लगातार आर्थिक रूप से टूट रहे हैं कई ठेकेदार ऐसे हैं जिनके पास कार्य लंबित हैं लेकिन पुराने कार्यों का भुगतान समय पर नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है ठेकेदारों का कहना है कि वह कार्य तो समय पर करा लेते हैं लेकिन मजदूरी भुगतान, मटेरियल आदि का भुगतान उन्हें नगद में करना पड रहा है और नगर परिषद से किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पाने से उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है अब हालात यह हो गये हैं कि ठेकेदारों के पास मजदूरी भुगतान के लिये भी राशि नहीं बची है उल्टे मटेरियल सप्लायर अपनी सामग्री का भुगतान कराने को लेकर दबाव बना रहे हैं जिससे उनकी समस्या बढ गई है सप्लायर भी सामग्री देने से मना कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो