scriptकोरोना क बढ़ता संक्रमण: 7 दिनों तक लॉकडाउन | Corona's Increased Infection: Lockdown for up to 7 days | Patrika News

कोरोना क बढ़ता संक्रमण: 7 दिनों तक लॉकडाउन

locationडिंडोरीPublished: Apr 15, 2021 07:14:02 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

संक्रमण रोकने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

Corona's Increased Infection: Lockdown for up to 7 days

Corona’s Increased Infection: Lockdown for up to 7 days

डिंडोरी. जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के नगरीय क्षेत्र डिंडोरी एवं नर्मदा पुल पार ग्राम पंचायत देवरा सहित नगर पंचायत शहपुरा और समनापुर, गाडासरई, बजाग, करंजिया में 14 अप्रैल रात्रि 8 बजे से सात दिवस के लिए कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। जिले के समस्त हाट-बाजार सात दिवस के लिए बंद रहेंगे। कलेक्टर रत्नकर झा ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के द्वारा लिए गए निर्णयों को लागू कराने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई थी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष डिंडोरी पंकज सिंह तेकाम, नगर पंचायत डिंडोरी उपाध्यक्ष महेश पाराशर, राजेन्द्र पाठक, प्रभात जैन, मनीष नायक उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार सीएमओ डिंडोरी और शहपुरा को कोरोना कफ्र्यू के दौरान प्रत्येक वार्ड के लिए चलित हाथ ठेलों से सब्जी बेचने वालों को अधिकृत करने के निर्देश दिए। जिले के साप्ताहिक हाट-बाजार बंद के उपरांत जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत दुकानदार एवं कर्मचारी की पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर 14 दिवस के लिए दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सील कर दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न संघों के पदाधिकारी एवं समाजसेवक अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों को सेनेटाईजर और मास्क का वितरण करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दें।

ट्रेंडिंग वीडियो