डिंडोरी

कोरोना से जंग: नौ बजते ही चिरागों से जगमगा उठा डिंडौरी

एकजुटता का सजीव परिचय सभी ने दिया

डिंडोरीApr 06, 2020 / 05:02 pm

Rajkumar yadav

Corona war: Dindori sparkles off at nine o’clock

डिंडोरी. किसी ने दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल टार्च जलाए तो किसी ने फोड़े पटाखे डिंडोरी. प्रधानमन्त्री के आग्रह पर जिला मुख्यालय डिंडोरी में भी रात्रि के 9 बजे घर-घर दीपकों से जगमगा उठो। इन दियों से प्रकट हुआ प्रकाश तब और अधिक दैदीप्यमान हो गया। जब लोगों ने स्वेच्छापूर्वक अपने घरों की कृत्तिम विद्युत रोशनी को 9 मिनट के लिए बन्द कर लिया। जिलेवासियों ने जगमगाते हुए दियों और भांति.भांति की रोशनी के माध्यम से अखिल विश्व को बृहदारण्यक उपनिषद में वर्णित Óअन्धकार से प्रकाश और मृत्यु से अमरता की ओर ले जानेÓ का अप्रतिम और अनूठा संदेश दिया। कोरोना से देश की इस लडाई में सम्पूर्ण एकता व एकजुटता का सजीव परिचय सभी ने दिया। कोरोना महामारी से देश को बचाने प्रधानमंत्री की अपील का व्यापक असर न केवल जिला मुख्यालय में दिखा बल्कि जिले के हर नगर में भी शत.प्रतिशत नजर आया और लोगों ने अपने घरों की लाईटें ऑफ कर दीप प्रज्वलित किये। यहां तक कि जिनके पास दियों का अभाव था उन्होंने कोरोना वायरस से लड रहे देश के मेडिकल और पुलिस स्टॉफ के सभी योद्धाओं के सम्मान में अपने.अपने सेल फोन्स की फ्लैश लाईट को आन कर कोरोना रूपी अंधकार को सोशल डिस्टेंसिंग के बचाव रुपी प्रकाश से पराजित करने के संकल्प को द्रढता से प्रकट किया। छण भर के लिए तो ऐसा लगा जैसा नगर में दीपोत्सव मनाया गया हो।

Home / Dindori / कोरोना से जंग: नौ बजते ही चिरागों से जगमगा उठा डिंडौरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.