scriptयुगो युगो तक सुभाष चन्द्र बोस का ऋणी रहेगा देश : जिलाध्यक्ष | Country will remain indebted to Subhash Chandra Bose till Yugo Yugo | Patrika News

युगो युगो तक सुभाष चन्द्र बोस का ऋणी रहेगा देश : जिलाध्यक्ष

locationडिंडोरीPublished: Jan 24, 2020 04:59:50 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

कांग्रेस भवन में मनाई गई नेता जी सुभांष चन्द्र बोस की जयंती

Country will remain indebted to Subhash Chandra Bose till Yugo Yugo: District PresidentCountry will remain indebted to Subhash Chandra Bose till Yugo Yugo: District President

Country will remain indebted to Subhash Chandra Bose till Yugo Yugo: District President,Country will remain indebted to Subhash Chandra Bose till Yugo Yugo: District President,Country will remain indebted to Subhash Chandra Bose till Yugo Yugo: District President

डिंडोरी. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती कांग्रेस सहायता केन्द्र के सभा कक्ष में मनाई गई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बीरेन्द्र बिहारी शुक्ला की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कांग्रेसजनों के द्वारा सुभाष चन्द्र बोस के तैलीय चित्र पर सूत की माला अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षीय उद्बोधन में वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को देशभक्ति अपने पिता से विरासत में मिली थी। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लडने के लिए उन्होने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया, तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा भी उनका था जो उस समय आजादी के दीवानों के हृदय में जोश भर कर देश भक्ति के लिए अपने प्राणों को देष को आजाद करने प्रेरित कर रहा था। नेता जी सुभाष ने न सिर्फ अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया वरन वह देश भक्ति के मामले में युगों तक प्रकाश स्तंभ की भांति जगमगाते रहेगें और उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नित्यानंद कटारे, आलोक शर्मा, रमेश राजपाल, भीम अवधिया, लक्ष्मी तिवारी, मुकेश तिवारी, नाजी इमरान, सुरेन्द्र सरैया, रोहणी तुरकेल, विजय दाहिया, राजकुमार परतेती, करन मरावी, वैभव कृष्णा परस्ते, तकाज अहमद मंसूरी, अविनाश गिरवर मलगाम, गुलबसिया पूषाम, पुष्पा बाई, स्वामीदीन सरैया, धनेश्वर दुबे, कन्धी नामदेव, संदीप बर्मन, ललित प्यासी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केन्द्र ने मनाई जयंती
नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सुभाष जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूषण जैन, कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्मिला मिश्रा पूर्व अध्यक्ष महिला मंडल डिंडोरी एवं नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी एन वाई वी जानकी चंदेल, सुसील धुर्वे रहे। नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी द्वारा भूषण जैसवाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरपी कुशवाहा, महेश सुरेश्वर, रामप्यारी जायसवाल, आशिका, संतोषी धुर्वे, अनुज विश्वकर्मा, श्यामा भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।
राजूषा हाई स्कूल में हुए कार्यक्रम
राजूषा हाई स्कूल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. राज बहादुर सिंह के द्वारा मां सरस्वती एवं सुभाष चन्द्र बोस के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्र आलोक एवं यशराज के जोशीले भाषण ने वहां उपस्थित सभी लोगो में जोश भर दिया। इसके बाद शाला के छात्र छात्राओं दीपाली एवं ग्रुप, हर्षवर्धन एवं ग्रुप, समद्ध एवं ग्रुप, कुसुम एवं ग्रुप, जतिन एवं ग्रुप, दिशा एवं ग्रुप, कृष्णा मार्को एवं अल्फिया द्वारा देशभक्ति लोकगीत गा कर उपस्थित लोगों को उत्साह से भर दिया। शाला के छात्र छात्राओं पारुल एवं ग्रुप, भव्य एवं ग्रुप, मधु एवं ग्रुप, समृध्दि एवं ग्रुप, अनवी ग्रुप एवं आस्था नंदा व्दारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से जुड़े पहलुओं से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षिका स्वाती शुक्ला ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो