scriptसवर्ण समाज और व्यापारियों ने किया बंद का आह्वान | Cuban society and businessmen call for closure | Patrika News

सवर्ण समाज और व्यापारियों ने किया बंद का आह्वान

locationडिंडोरीPublished: Sep 05, 2018 04:04:45 pm

Submitted by:

shivmangal singh

प्रशासन ने व्यापारियों व आमजनों के साथ बैठक कर बंद के संबंध में की चर्चा

Cuban society and businessmen call for closure

Cuban society and businessmen call for closure

डिंडोरी। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को नगर के व्यापारियों व सवर्ण समाज के साथ बैठक की। जिसमें 06 सितंबर को प्रस्तावित बंद के संबंध में सभी से चर्चा करते हुये आंदोलन प्रदर्शन की रूपरेखा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर मोहित बुंदस, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। व्यापारियों व सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि एसटी एससी एक्ट में हुये संशोधन के विरोध में वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। रानी अवंती बाई चौक से एक रैली निकाली जायेगी जो कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। सुबह से आयोजित बंद के दौरान किसी भी तरह का मंचीय कार्यक्रम नहीं रहेगा। कलेक्टर मोहित बुंदस ने कहा कि किसी भी तरह की रैली अथवा प्रदर्शन के दौरान यह ध्यान में रखा जाना चाहिये कि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से कहा कि 06 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्रशासन को दी जाये साथ ही किसी भी तरह के कार्यक्रम के पूर्व अनुमति लेना अति आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित न हो यह जिम्मेदारी प्रदर्शनकारियों की होगी, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल पर किसी तरह का असर नहीं पडऩा चाहिये । साथ ही रैली प्रदर्शन में किसी तरह के घातक हथियार, लाठी डण्डा का प्रयोग नहीं होना चाहिये। इसके साथ ही रैली के दौरान सभी को अपना आचरण संयमित रखना होगा ताकि किसी वर्ग विशेष की भावनायें आहत न हों और विवादित स्थिति न बन सके। रैली में कोई भी मुंह में कपडा बांधकर नहीं चलेगा और यह प्रदर्शनकारियों की जिम्मेदारी होगी कि किसी तरह का उपद्रव न हो। व्यापारियों और मौजूद प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि उनकी ओर से प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा। कलेक्टर मोहित बुंदस ने कहा कि किसी भी तरह की रैली अथवा प्रदर्शन के दौरान यह ध्यान में रखा जाना चाहिये कि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो