scriptबेटियों ने जाना अपराध से कैसे बचें और कैसे करें सुरक्षा | Daughters know how to avoid crime and how to protect | Patrika News

बेटियों ने जाना अपराध से कैसे बचें और कैसे करें सुरक्षा

locationडिंडोरीPublished: Oct 23, 2021 12:53:31 pm

Submitted by:

shubham singh

पुलिस अधीक्षक ने की बेटियों को सशक्त बनाने पहल

Daughters know how to avoid crime and how to protect

Daughters know how to avoid crime and how to protect

डिंडोरी. शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय ङिङोरी प्रबंधक डॉ एस के बर्मन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे चन्द्र विजय महाविद्यालय में 100 बालिकाओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला थाना ङिङोरी से प्रधान आरक्षक वीना पटेल, जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोंधिया ने बेटियो के साथ बढते अपराध को रोकने के उद्देश्य से बेटियां हर पल कैसे मजबूत रहे एवं अपराध होने से कैसे बचे उक्त बातों की समझाईश दी गई, साथ ही यह भी बताया गया कि किसी के बहलाने फुसलाने पर मत आएं ,बाहर का कोई अनजान व्यक्ति आपके मोहल्ले कॉलोनी मे आकर रहता है तो उसकी जानकारी पुलिस को तत्काल देने एवं अपराध होने की शंका हो तो हेल्प लाइन नम्बर का उपयोग करें। आपके साथ अगर गलत हो रहा है तो उसे छिपाये न अपने परिजन को अवश्य बतायें, किसी अपरिचित पर भरोसा न करे की जानकारी दी गई। अपनी सुरक्षा एव बचाव कैसे करे एव खेल से जुडऩे की जानकारी देकर बालिकाओं को जागरूक किया गया एवं खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया द्वारा बच्चो को खेल से जुडऩे के साथ भर्ती की तैयारी के लिये प्रेरित किया गया। कराटे प्रशिक्षक एस सी नागवंशी जिला कराते एशोशियन ङिङोरी प्रशिक्षक, मनीषा बैरागी कॉलेज महाविद्यालय का स्टॉफ, कार्यक्रम प्राभारी संतोष धुर्वे, प्रगति साहू, पूजा धुर्वे, अमीर खान स्पोर्ट ऑफीसर उमेश मरावी,जगत राम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विशेषज्ञों ने छात्राओं को दी जानकारी
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एससी नागवंशी जिला कराटे प्रशिक्षक द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के सैद्धांतिक पहलुओं पर व्याख्यान दिया। आरती सोंधिया खेलकूद विभाग ने आर्मी एवं पुलिस प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की। जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया ने भी आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अतिरिक्त कॅरियर संबंधी प्रेरणाप्रद जानकारी दी। मनीषा बैरागी जिला कराटे प्रशिक्षक ने छात्राओं को कराटे प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पूजा धुर्वे एवं कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर प्रगति साहू द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
दिया सेल्फ डिफेंस का लाइव डेमो
जिला कराते एसोसिएशन के ट्रेनर एससी नागवंशी ने कॉलेज कैंपस में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का लाइव डेमो दिया। उन्होंने छोटे और आसान फिजिकल मूव्स के जरिए खुद को बचाने के तरीके सिखाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो