scriptबदहाल सड़क के कारण कंधे पर ले गए शव | Dead bodies taken to the shoulder due to bad roads | Patrika News

बदहाल सड़क के कारण कंधे पर ले गए शव

locationडिंडोरीPublished: Sep 04, 2018 06:49:59 pm

Submitted by:

shivmangal singh

अठारह घण्टे बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका

Dead bodies taken to the shoulder due to bad roads

Dead bodies taken to the shoulder due to bad roads

डिंडोरी। अमेरिका से बेहतर मध्यप्रदेश की सड़कों की दलील के बीच डिंडोरी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे जिले में एक बार फिर इंसानियत शर्मशार हुई है। यहां एक मृतक के परिवार वालों को शव ले जाने के लिए वाहन की सुविधा तो मिली, लेकिन गांव तक सड़क न होने से वाहन बीच रास्ते मे ही दलदल में फंसकर रह गया। रात भर जंगल मे शव को रखकर परिवार बाले सुबह होने का इंतजार करते रहे और दूसरे दिन सुबह होते ही शव को बांस-बल्ली से बांधकर दस किलोमीटर दूर रानीं बुढ़ार गांव तक ले जाया गया। तब कहीं जाकर पोस्टमार्टम के 18 घंटे बाद मृतक का अंतिम संस्कार हो सका। रानी बुढ़ार गांव के एक दिव्यांग युवक का शव शनिवार को कुकर्रामठ गांव के तालाब में मिला था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और परिजनों की माली हालत खराब देख पुलिसकर्मियों ने आपस में चन्दा कर शव वाहन में फ्यूल के अलावा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराई। बीजेपी सरकार द्वारा गांव-गांव विकास यात्राएं निकालकर विकास के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी तस्वीरें सरकार के दावों की पोल खोल रही है। ओम सिंह ठाकुर और अखिलेश श्रीवास ने 800 रुपये की मदद की थी।
फरार वारंटी गिरफ्तार
डिंडोरी। कोतवाली थानांर्गत देवरा में 2015 में मारपीट को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपी को सोमवार दोपहर 12.30 बजे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी मन्नू उर्फ मनोहर पिता सुखराम बनवासी 50 वर्ष निवासी देवरा गांव में ही एक व्यक्ति से मारपीट की थी। जिसकी शिकायत कोतवाली में हुयी थी। आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही फरार होने में कामयाब हो गया और लगातार अन्य शहरों में मजदूरी करता रहा। आरोपी कुछ दिन पहले ही गांव में आकर रह रहा था सोमवार को इसकी सूचना मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, पवन प्रजापति, ओम सिंह ठाकुर एवं आरक्षक दिनेश रजक देवरा पहुंच घेरा बंदी करते हुये आरोपी को धर दबोचा।

ट्रेंडिंग वीडियो