scriptशिक्षा विभाग का कारनामा, परीक्षा केन्द्र एक, केन्द्राध्यक्ष दो, आदेश हुए तीन | Department of education, examination center one, center two, order thr | Patrika News

शिक्षा विभाग का कारनामा, परीक्षा केन्द्र एक, केन्द्राध्यक्ष दो, आदेश हुए तीन

locationडिंडोरीPublished: Mar 03, 2020 04:06:31 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

विकासखंड मेंहदवानी के शासकीय हाई स्कूल धमनी का मामला

Department of education, examination center one, center two, order three

Department of education, examination center one, center two, order three

मेंहदवानी. विकास खंड मेंहदवानी के शासकीय हाई स्कूल धमनी में हायर सेकेंडरी स्कूल तथा हाई स्कूल परीक्षा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी डिंडौरी द्वारा तीन केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं जिसमें से दो केन्द्राध्यक्ष सोमवार को हुए कक्षा बारहवीं के हिन्दी विषय की परीक्षा में उपस्थित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल धमनी में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहां दुर्वेन्द्र हायर सेकेंडरी स्कूल धमनी तथा हाई स्कूल धमनी के छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा सम्पन्न कराने जिला शिक्षा अधिकारी डिंडौरी द्वारा सुभाष डगौरिया उमावि मेहदवानी, अमर सिंह ठाकुर प्रभारी प्राचार्य शास उमा वि निघोरी भानपुर तथा लखन सिंह परते प्राचार्य शाहासे स्कूल राई को आदेशित किया गया है। सोमवार से शुरु हुए परीक्षा में दो केन्द्राध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हाईस्कूल धमनी के लिए तीन-तीन केन्द्राध्यक्ष नियुक्त करना चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे प्रशासन की चूक तो कुछ लोग इसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रही मनमानी और भ्रष्टाचार से जोड़कर देख रहे हैं। सच्चाई क्या है जांच का विषय है। इस संबंध में विकास खंड
शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क किया गया पर मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।
हिंदी के पेपर में 19 अनुपस्थित
शहपुरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कराई जा रही है हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी की परीक्षाए प्रांरभ हो गई है। इसमें सोमवार को कक्षा बारहवी ंंकी हिन्दी पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। कक्षा बारहवी की परीक्षा के लिए शहपुरा तहसील में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गये। जहां पर 1240 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 1221 छात्र-छात्राए परीक्षा में शामिल हुए। इसमें19 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। शहपुरा तहसील में बोर्डे के द्वारा के द्वारा मानिकपुर झगरहटा, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शहपुरा कोहानी देवरी ,उत्क्रष्ट विद्यालय शहपुरा ,अमेंरा ,बरगांव ,बिछिया व धिरवन कला में परीक्षा क्रेन्द्र बनाए गये थे ,जानकारी अनुसार हिन्दी के पेपर में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं बना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो