डिंडोरी

करोड़ों के बांध के बावजूद खेतों को नहीं मिल रहा पानी

सूखी पड़ी नहर और भाखा बांध

डिंडोरीOct 28, 2018 / 04:38 pm

shivmangal singh

Despite the census of the dam, the fields are not getting water

अमरपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र अमरपुर के नजदीकी ग्राम पंचायत भाखा के खरमेर नदी में जल संसाधन विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बांध का निर्माण कार्य किया गया हैं। साथ ही नहर निर्माण का कार्य भी वर्ष 2012 से चल रहा हैं। उक्त बांध से बरसिंघा, बिजौरी व रामगढ़ तक सिंचाई की व्यवस्था होना था, परन्तु विभाग की उदासीनता की वजह से कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जबकि इस वर्ष अवर्षा से नहर किनारे धान की फसल सूख रही हैं। जब खरीब की फसल सूख रही हैं तो कृषक रवि की फसल की उम्मीद ही नहीं कर सकते। बारिश में जगह-जगह नहर टूट गई है। जिसे विभाग द्वारा मरम्मत कार्य भी मंथर गति से चल रहा हैं। जिससे धान की सिंचाई तो हो ही नहीं सकती हैं। जबकि बांध में लबालब पानी भरा हुआ हैं। क्षेत्रीय उपयंत्री एस के बिठले का कहना हैं कि विभाग द्वारा मजदूर लगाकर नहर सुदृढ किया जा रहा है और पानी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा हैं, किन्तु बीच में कुछ किसान नहर तोड़कर पानी अपने खेतों में भर रहे हैं। जबकि नियमानुसार नहर के अंतिम छोर के किसान को पहले पानी दिए जाने का प्रावधान हैं। बार-बार समझाने के बाद भी पानी आगे बढऩे दे रहे हैं। जिससे एक दो कृषकों के अलावा अन्य कृषकों को बांध के पानी का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। ऐसी स्थिति में विभाग को चाहिए कि शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कृषकों के ऊपर कार्यवाही किया जाना चाहिए, जिससे आगे सभी कृषकों को नहर से पानी का लाभ मिल सके।
रैली के माध्यम से छात्रों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
अमरपुर। निर्वाचन आयोग के मंशानुसार जिला निर्वाचन के निर्देषानुसार मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने नुक्कड़ नाटक, संगीत व रैली के माध्यम से प्रेरित किया जाना हैं। जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके। इसी तारतम्य में शुक्रवार को रानी अवंती बाई उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर के प्राचार्य व्हीके चीचाम के नेतृत्व में छात्रों द्वारा शाम चार बजे मतदाता जागरुकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। इस प्रकार आयोजित कार्यक्रमों से मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्सुकता देखी जा रही हैं। रैली में छात्रों के साथ बीएसी सुबेश किशोर दुबे, सीएसी अमजद खान, वरिष्ट अध्यापक गुलाब सिंह ठाकुुर एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षकाएं शामिल रहे।

Home / Dindori / करोड़ों के बांध के बावजूद खेतों को नहीं मिल रहा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.