डिंडोरी

विधानसभा निर्वाचन में हो रहे सम्पूर्ण व्यय का ब्यौरा रखा जाए

मीडिया के प्रश्नों का जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर देंगेमीडिया सेल एमसीएमसी, व्हीव्हीटी, व्हीएसटी, एफएसटी, एसएसटी की बैठक सम्पन्न

डिंडोरीNov 05, 2018 / 04:42 pm

shubham singh

Details of the entire expenditure in the assembly elections should be

डिंडोरी। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के.के. प्रसाद ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में सभाओं, रैली एवं अन्य कार्यक्रमों का कव्हरेज करें और इनमें हो रहे व्यय का सम्पूर्ण ब्यौरा रखें। उन्होंने कहा कि मीडिया सेल एमसीएमसी, व्हीव्हीटी, व्हीएसटी, एफएसटी, एसएसटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने या शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की गतिविधियों के बारे में मीडिया के द्वारा प्रश्न पूंछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर मीडिया को विधानसभा निर्वाचन की गतिविधियों की जानकारी देंगे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र शहपुरा और डिंडोरी के मीडिया सेल एमसीएमसी, व्हीव्हीटी, व्हीएसटी, एफएसटी, एसएसटी के सभी दलों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहित बुंदस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिलीप यादव, अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर डिंडोरी प्रीती यादव, रिटर्निंग ऑफिसर शहपुरा अमित बम्होरिया, निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अजय सामदेकर सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक ने कहा कि एमसीएमसी एवं मीडिया सेल में लगे अधिकारी और कर्मचारी पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के प्रसारण पर कडी निगरानी रखेंगे। पेड न्यूज के मामलों को एमसीएमसी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और एमसीएमसी पेड न्यूज के मामलों में निर्णय लेगी। पेड न्यूज पाये जाने पर आरओ के द्वारा अभ्यर्थी को नोटिस जारी किया जायेगा। अभ्यर्थी को उक्त नोटिस का जबाव समय-सीमा में प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी का जबाव संतोषजनक नहीं होने पर विज्ञापन दर से सम्पूर्ण पेड न्यूज का खर्चा अभ्यर्थी के खाते में जोड़ दिया जाएगा। व्यय प्रेक्षक ने सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी कडी निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, व्हॉटसअप और ट्विटर पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। व्यय प्रेक्षक ने विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों की रैली, सभाओ एवं अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिए। रैलियों और सभाओं का विस्तृत कव्हरेज कर कार्यक्रम में हुए व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाए। व्यय निगरानी समिति को विधानसभा निर्वाचन में हो रहे अभ्यर्थियों के खर्च का सम्पूर्ण व्यौरा रखने को कहा। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी रिपोर्ट रोजाना प्रस्तुत करनी होगी। बैंको के लेन-देन वाहनों तथा अंतर्राज्जीय चैकपोस्ट इत्यादि पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

Home / Dindori / विधानसभा निर्वाचन में हो रहे सम्पूर्ण व्यय का ब्यौरा रखा जाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.